Montha Impact: Rain In Up And Bihar; Loss Of Life And Property In Andhra Pradesh, Telangana And Odisha – Amar Ujala Hindi News Live


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ/पटना/भोपाल/हैदराबाद/जयपुर
Published by: शिव शुक्ला

Updated Fri, 31 Oct 2025 06:32 AM IST

चक्रवात ‘मोंथा’ कमजोर पड़ने के बावजूद देश के कई राज्यों में भारी तबाही मचा रहा है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। आंध्र में तीन लोगों की मौत हुई, 1.5 लाख एकड़ फसल बर्बाद हो गई और प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 5,265 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। तेलंगाना में भारी बारिश से वारंगल और हनमकोंडा में दो हजार लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।


Montha impact: Rain in UP and Bihar; loss of life and property in Andhra Pradesh, Telangana and Odisha

चक्रवाती तूफान मोंथा
– फोटो : पीटीआई



विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



चक्रवात मोंथा लगातार कमजोर हो रहा है, लेकिन इसका असर कई राज्यों में देखा जा रहा है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में चक्रवात से काफी नुकसान हुआ है। आंध्र प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो गई, 42 मवेशी मारे गए और करीब 1.5 लाख एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। तेलंगाना के कई हिस्सों में तेज बारिश जारी है। सूर्यापेट में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई। खम्मम जिले में एक ट्रक ड्राइवर के बह जाने की भी खबर है। चक्रवात मोंथा का असर उत्तर भारत के राज्यों पर दिखा।


 



Source link

Leave a Comment