Moradabad: A Massive Fire Broke Out In A Restaurant After Four Cylinders Exploded. – Amar Ujala Hindi News Live


एक इमारत के भूतल पर स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। चार सिलेंडर फटने के बाद अन्य मंजिलों तक आग फैल गई। मुरादाबाद के सीएफओ राजीव कुमार पांडे ने बताया कि हमें रात 10 बजे आग लगने की सूचना मिली। क्लार्क्स इन होटल के सामने एक रेस्टोरेंट है। हम दो दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। 

आग में लगभग चार गैस सिलेंडर फट गए। आग भीषण हो गई। कुछ लोग ऊपर फंसे हुए थे। हमने लगभग 16 लोगों को बचाया, जिनमें चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। हमने एक कुत्ते को भी बचाया। आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात है। लगभग सात दमकल गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। और गाड़ियों को बुलाया जा रहा है।

मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि यह रेस्टोरेंट कटघर थाना क्षेत्र में है। हमें रात करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली। रेस्टोरेंट में करीब 15-16 लोग थे… सभी को बचा लिया गया है और अस्पताल भेज दिया गया है… वहां एक कुत्ता भी था, जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया है… अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।

मुरादाबाद जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुनैद असारी ने बताया कि कुल सात मरीज यहां लाए गए थे। उनमें से एक, 56 वर्षीय माया, मृत अवस्था में लाई गई थीं… बाकी मरीज स्थिर हैं। 





Source link

Leave a Comment