Mouni Roy के रेस्तरां ‘बदमाश’ में 400 रुपए में मिलती है भेल, मेन्यू कार्ड मेन्यू देखकर पकड़ लेंगे माथा | mouni roy restaurant badmash sells bhel for Rs 400 the menu card will leave you stunned


Entertainment

oi-Purnima Acharya


Mouni
Roy
Restaurant
Badmash:

मौनी
रॉय
के
रेस्तरां
‘बदमाश’
के
मेन्यू
में
फ्यूजन
इंडियन
फूड,
लजीज
व्यंजनों
की
भरमार
और
बॉलीवुड
का
असली
अंदाज
शामिल
है।
जगमगाते
बार
से
लेकर
दीवारों,
छतों
और
यहां
तक
कि
लाइटों
पर
भी
हरे-भरे
पौधे
और
पत्तियां,
बदमाश
को
बेहद
आकर्षक
बनाते
हैं।


मौनी
रॉय
के
रेस्तरां
का
खास
मेन्यू
कार्ड

वहीं
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
मौनी
रॉय
के
रेस्तरां,
‘बदमाश’
के
मेन्यू
कार्ड
से
कुछ
सबसे
पॉपुलर
व्यंजनों
की
कीमतों
का
खुलासा
हो
गया
है।
रिपोर्ट
में
बताया
गया
है
कि
मेन्यू
में
ज्यादातर
चीजें
300
रुपये
से
800
रुपये
के
बीच
हैं।

Mouni Roy Restaurant

410
रुपये
प्रति
पीस
पर
मिलता
है
गुलाब
जामुन

-शाही
टुकड़ा
और
गुलाब
जामुन
की
कीमत
410
रुपये
प्रति
पीस
है।
वहीं
रेस्तरां
में
एवोकाडो
भेल
भी
मिलता
है
जिसकी
कीमत
395
रुपये
है।
मौनी
रॉय
ने
IndianRetailer.com
को
बताया
है-
मुझे
एवोकाडो
और
झालमुरी
बहुत
पसंद
हैं,
इसलिए
हमने
एवोकाडो
भेल
बनाया
है।

-मसाला
मूंगफली,
मसाला
पापड़,क्रिस्पी
कॉर्न
और
सेव
पूरी
जैसी
चीजों
की
कीमत
295
रुपये
प्रति
पीस
है।
वहीं
कांदा
भजिया
की
कीमत
355
रुपये
और
झींगा
से
बने
व्यंजन
करीब
795
रुपये
में
उपलब्ध
हैं।
इनमें
तंदूरी
रोटी
105
रुपये,
नान
115
रुपये
और
अमृतसरी
कुलचा
145
रुपये
में
उपलब्ध
हैं।

रेस्तरां
‘बदमाश’
के
बारे
में
मौनी
रॉय
ने
कही
ऐसी
बात

-मौनी
रॉय
ने
रेस्तरां
के
पीछे
की
अपनी
प्रेरणा
बताते
हुए
कहा-
मुझे
भारतीय
खाना
बहुत
पसंद
है।
जब
भी
मैं
काम
के
सिलसिले
में
बाहर
जाती
हूं,
तो
हर
जगह
भारतीय
रेस्तरां
ही
ढूंढती
हूं।
ये
बात
मुझे
बहुत
पसंद
आई।
मेरा
मानना
​​है
कि
हमारे
यहां,
खासकर
बेंगलुरु
और
मुंबई
में,
उतने
अच्छे
भारतीय
रेस्तरां
नहीं
हैं
इसलिए
बदमाश
जैसा
कुछ
शुरू
करना
मेरे
लिए
एक
शानदार
मौका
था।

-मौनी
रॉय
ने
आगे
कहा-
जब
भी
मैं
यात्रा
करती
हूं,
मैं
हमेशा
अपनी
किताब,
कॉफी
और
क्रोसों
के
साथ
किसी
कैफै
में
बैठती
हूं।
इसी
रिवाज
ने
मुझे
अपना
खुद
का
कैफे
खोलने
के
सपने
के
लिए
प्रेरित
किया।
उस
समय
तो
ये
संभव
नहीं
हुआ
लेकिन
मेरे
पति
और
वीआरओ
में
उनके
सबसे
अच्छे
दोस्तों
की
बदौलत
मुझे
एक
रेस्तरां
खोलने
का
मौका
मिला
और
मैंने
तुरंत
हां
कर
दी।

भारतीय
व्यंजनों
के
प्रति
मौनी
रॉय
का
प्यार

-साल
2023
में
अपने
नए
बिजनेस
के
बारे
में
अपनी
उत्सुकता
व्यक्त
करते
हुए
मौनी
रॉय
ने
कहा
था-
मैं
बदमाश
रेस्तरां
खोलकर
बहुत
खुश
हूं।
ये
प्रगतिशील
भारतीय
व्यंजनों
के
प्रति
मेरे
प्रेम
का
प्रतीक
है।
‘बदमाश’
का
मेन्यू
बेहद
शानदार
है
और
मैं
इस
पाक-कला
के
सफर
को
सभी
के
साथ
शेयर
करने
के
लिए
उत्साहित
हूं।

-मौनी
रॉय
ने
कहा-
शिमेजी
क्रिस्प्स
के
साथ
स्टिर-फ्राइड
मशरूम
मिलागु
मेरे
निजी
पसंदीदा
व्यंजनों
में
से
एक
है
और
मैं
बेसब्री
से
इंतजार
कर
रही
हूं
कि
हर
कोई
इसे
जरूर
आजमाए।
मौनीलिशियस
कॉकटेल
भी
जरूर
आज़माना
चाहिए।
ये
स्वाद
का
एक
बेहतरीन
मिश्रण
है
और
करी
पत्तों
का
एक
हल्का
सा
स्वाद
आपके
टेस्ट
को
आश्चर्यचकित
कर
देगा।

-मौनी
रॉय
को
आखिरी
बार
फिल्म
‘सलाकार’
में
देखा
था।
इससे
पहले
वह
अयान
मुखर्जी
की
‘ब्रह्मास्त्र:
पार्ट
वन-शिवा’
(2022)
में
नजर
आई
थीं।
आलिया
भट्ट
और
रणबीर
कपूर
अभिनीत
इस
फिल्म
में
उन्होंने
लेडी
विलेन
का
किरदार
निभाया
था।

  • Bengaluru-Mumbai train: बेंगलुरु-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन हो रही शुरू, 18 घंटे से बहुत कम हो जाएगा सफर का समय

    Bengaluru-Mumbai train: बेंगलुरु-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन हो रही शुरू, 18 घंटे से बहुत कम हो जाएगा सफर का समय

  • Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने 'आतंकी' घोषित किया, क्या है पूरा मामला?

    Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकी’ घोषित किया, क्या है पूरा मामला?

  • Satish Shah: 'उसे अल्जाइमर, बीवी के लिए जीना चाहता था', दोस्त सतीश के बारे में एक्टर सचिन ने खोला बड़ा राज

    Satish Shah: ‘उसे अल्जाइमर, बीवी के लिए जीना चाहता था’, दोस्त सतीश के बारे में एक्टर सचिन ने खोला बड़ा राज

  • Satish Shah funeral: पंचत्तव में विलीन हुए सतीश शाह, 74 साल के एक्टर को किसने दी मुखाग्नि?

    Satish Shah funeral: पंचत्तव में विलीन हुए सतीश शाह, 74 साल के एक्टर को किसने दी मुखाग्नि?

  • Premanand Maharaj Secrets: कानपुर के अनिरुद्ध पांडेय कैसे बन गए वृंदावन के प्रेमानंद महाराज? 8 अनसुने राज

    Premanand Maharaj Secrets: कानपुर के अनिरुद्ध पांडेय कैसे बन गए वृंदावन के प्रेमानंद महाराज? 8 अनसुने राज

  • Kal Ka Match Kon Jeeta 25 October: कल का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया

    Kal Ka Match Kon Jeeta 25 October: कल का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया

  • Kal Ka Mausam: छठ पूजा का तीसरा दिन तूफान-बारिश के साए में? दिल्ली में धुंध तो, बिहार-UP में कैसा रहेगा मौसम?

    Kal Ka Mausam: छठ पूजा का तीसरा दिन तूफान-बारिश के साए में? दिल्ली में धुंध तो, बिहार-UP में कैसा रहेगा मौसम?

  • PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त से पहले रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, कब आएंगे किसानों के खाते में पैसे?

    PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त से पहले रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, कब आएंगे किसानों के खाते में पैसे?

  • Bihar Chunav 2025:  'कमरे के अंदर हर आदमी अश्लील', ये क्या बोल गए Khesari Lal Yadav? मचा हंगामा

    Bihar Chunav 2025: ‘कमरे के अंदर हर आदमी अश्लील’, ये क्या बोल गए Khesari Lal Yadav? मचा हंगामा

  • Bihar Chunav: चिराग पासवान की सीट पर NDA ने उतारा 'नया खिलाड़ी', निर्दलीय उम्मीदवार को दिया समर्थन

    Bihar Chunav: चिराग पासवान की सीट पर NDA ने उतारा ‘नया खिलाड़ी’, निर्दलीय उम्मीदवार को दिया समर्थन

  • Bihar Chunav: इन 6 जिलों के EVM में नहीं दिखेगा 'कमल का फूल', जानें BJP ने यहां क्यों नहीं उतारे उम्मीदवार?

    Bihar Chunav: इन 6 जिलों के EVM में नहीं दिखेगा ‘कमल का फूल’, जानें BJP ने यहां क्यों नहीं उतारे उम्मीदवार?

  • IND vs AUS: सिडनी में धमाकेदार जीत के बाद भारत को बड़ा झटका, टीम का मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर

    IND vs AUS: सिडनी में धमाकेदार जीत के बाद भारत को बड़ा झटका, टीम का मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर

  • Gold Rate Today: कम हो गए सोने के दाम? छठ के बीच गोल्ड-सिल्वर के रेट में हुआ कितना बदलाव?

    Gold Rate Today: कम हो गए सोने के दाम? छठ के बीच गोल्ड-सिल्वर के रेट में हुआ कितना बदलाव?

  • Cyclone Montha: तीन राज्यों  पर मंडराया चक्रवात 'मोंथा' का खतरा,  भयंकर तबाही की आशंका, रेड अलर्ट जारी

    Cyclone Montha: तीन राज्यों पर मंडराया चक्रवात ‘मोंथा’ का खतरा, भयंकर तबाही की आशंका, रेड अलर्ट जारी

  • Mumbai Metro: मुंबई में भीड़-भाड़ से मिलेगी मुक्ति! अब इस लाइन पर जमीन के नीचे दौड़ेगी नई मेट्रो!

    Mumbai Metro: मुंबई में भीड़-भाड़ से मिलेगी मुक्ति! अब इस लाइन पर जमीन के नीचे दौड़ेगी नई मेट्रो!



Source link

Leave a Comment