ग्वालियर में युवती निशा कुशवाहा की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में गिरवाई थाना पुलिस ने मृतक के प्रेमी समीर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी समीर ने घर में घुसकर निशा की हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपी समीर और मृतक निशा के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। निशा के परिजनों को रिश्ते का पता चला, तो उन्होंने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इसी बात से समीर, निशा और उसके परिवार से नाराज था। शादी तय होने के बाद आरोपी ने निशा के मंगेतर को भी फोन कर शादी न करने की धमकी दी थी।
पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला था कि घटना के समय दोपहर करीब 2 बजे समीर मृतक निशा के घर के आसपास घूमता हुआ दिखाई दिया था। समीर का घर निशा के घर के सामने ही है। घटना के बाद वह अपना घर छोड़कर फरार हो गया था। आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस ने उसे फोन लगाकर चेक किया तो मोबाइल बंद था। पुलिस उसे तलाशते हुए उसके घर पहुंची तो उसके घर पर उसका भाई और मोबाइल फोन मिला था। पूछताछ में आरोपी के भाई ने बताया था कि वह घर से जाने से पहले उसे अपना मोबाइल फोन देकर चला गया था। पुलिस जब से ही उसकी तलाश कर रही थी।
ये भी पढ़ें- तराना हिंसा: नकाबपोश उपद्रवियों ने फैलाई अराजकता, बस के बाद फूंका लकड़ी का टाल; कई इलाकों में पथराव
बता दें दो दिन पहले गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़िया निवासी 24 वर्षीय निशा कुशवाह, पुत्री लाखन सिंह कुशवाह की अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी।आरोपी ने युवती का गला रेतकर उसकी हत्या की थी। मौके पर खून से सना एक पत्थर भी पड़ा मिला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस और फोरेंसिक जांच में सामने आया था कि आरोपी ने युवती के साथ क्रूरता की थी और उसके कान काटने का भी प्रयास किया गया था। पुलिस को जांच में कुछ मौके से अहम सुराग मिले थे। दो महीने बाद निशा की शादी होने वाली थी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो उनके द्वारा प्रेम प्रसंग की बात सामने आई थी, जिससे पुलिस को घटना में एक महत्वपूर्ण सुराग मिला था। प्रेम-प्रसंग के एंगल से पुलिस ने जब जांच की तो सामने आया था कि युवती के घर के सामने समीर कुशवाह नामक युवक रहता था, जिससे उसका प्रेम संबंध चल रहा था। पुलिस समीर को तलाशने उसके घर पहुंची तो वह गायब था।