Business
oi-Sohit Kumar
New
Rules
from
November:
भारत
में
डिजिटल
प्रोसेस
को
आसान,
तेज
और
टोटली
सिक्योर
बनाने
के
लिए
1
नवंबर
2025
से
5
बड़े
नियम
बदल
रहे
हैं।
ये
मेजर
अपडेट्स
सीधे
आम
जनता
के
बैंकिंग,
आधार
और
फाइनेंशियल
लेन-देन
को
प्रभावित
करेंगे।
सरकार
का
टारगेट
है
कि
इन
तकनीकी
सुधारों
से
नागरिकों
को
एक
ईजी,
सेफ
और
रिलाएबल
डिजिटल
रास्ता
मिले।
आधार
कार्ड
धारकों
के
लिए
यह
सबसे
बड़ी
राहत
की
खबर
है।
1
नवंबर
से
आधार
अपडेट
का
पूरा
प्रोसेस
बदल
जाएगा:
-
नो
डॉक्यूमेंट्स,
ओनली
ऑनलाइन:
अब
आप
अपना
नाम,
पता,
डेट
ऑफ
बर्थ
और
मोबाइल
नंबर
बिना
कोई
डॉक्यूमेंट
अपलोड
किए,
फुल्ली
ऑनलाइन
घर
बैठे
अपडेट
कर
सकेंगे।
पहले
यह
सुविधा
केवल
आधार
सेवा
केंद्रों
पर
मिलती
थी,
लेकिन
अब
यह
100%
डिजिटल
और
कम्फर्टेबल
हो
जाएगी। -
फास्टर
वेरिफिकेशन:
अब
नामांकन
केंद्र
जाकर
लंबी
लाइन
में
लगने
की
जरूरत
नहीं।
UIDAI
अब
पैन
कार्ड,
राशन
कार्ड,
पासपोर्ट
जैसे
सरकारी
डॉक्यूमेंट्स
से
ऑटोमैटिक
वेरिफिकेशन
करेगा,
जिससे
अपडेट
की
प्रक्रिया
काफी
तेज़
हो
जाएगी।
पैन-आधार
लिंक
है
मस्ट,
वर्ना
अकाउंट
होगा
‘डेड’!
पैन
कार्ड
धारकों
के
लिए
यह
नियम
जानना
क्रिटिकल
है।
अगर
आपने
इस
डेडलाइन
तक
अपना
काम
पूरा
नहीं
किया,
तो
आपको
बड़ा
नुकसान
हो
सकता
है:
-
फाइनल
डेडलाइन:
सभी
पैन
कार्ड
धारकों
के
लिए
आधार-पैन
लिंकिंग
अनिवार्य
है,
जिसकी
फाइनल
डेडलाइन
31
दिसंबर
2025
तय
की
गई
है। -
पैन
हो
जाएगा
इनएक्टिव:
जो
पैन
कार्ड
इस
तारीख
तक
आधार
से
लिंक
नहीं
होंगे,
वे
1
जनवरी
2026
से
इनएक्टिव
(निष्क्रिय)
हो
जाएंगे,
जिससे
आपके
वित्तीय
लेन-देन
रुक
सकते
हैं।
बैंक
लॉकर
और
अकाउंट
के
नियम
बदले
बैंकों
में
लॉकर
और
सुरक्षित
जमा
(Safe
Deposits)
से
जुड़े
नियम
अब
और
भी
सिक्योर
और
कंट्रोल्ड
(नियंत्रित)
हो
रहे
हैं:
-
4
नॉमिनी
का
ऑप्शन:
अब
बैंक
खाते,
लॉकर
और
सुरक्षित
जमा
के
लिए
ग्राहक
चार
नॉमिनी
रख
सकते
हैं -
हिस्सेदारी
होगी
तय:
ग्राहक
यह
भी
तय
कर
सकेंगे
कि
चारों
नॉमिनी
में
हिस्से
का
प्रतिशत
(Share
Percentage)
क्या
रहेगा।
इससे
बैंकिंग
फैसिलिटी
सुरक्षित
होगी
और
किसी
भी
विवाद
की
गुंजाइश
खत्म
हो
जाएगी।
म्यूचुअल
फंड
और
बाज़ार
में
पारदर्शिता
SEBI
(सेबी)
ने
म्यूचुअल
फंड
में
निवेश
करने
वालों
के
लिए
KYC
(नो
योर
कस्टमर)
और
फोलियो
ओपनिंग
के
नियमों
को
व्यवस्थित
किया
है:
-
बेटर
कम्प्लायंस:
नए
नियम
निवेशकों
को
बेहतर
सुविधा
देंगे
और
पूरे
बाजार
(मार्केट)
में
अधिक
पारदर्शिता
(ट्रांसपेरेंसी)
लाएंगे।
क्रेडिट
कार्ड
पर
लगेगा
एक्स्ट्रा
चार्ज
SBI
क्रेडिट
कार्ड
यूजर्स
के
लिए
1
नवंबर
से
दो
बड़े
फाइनेंशियल
चेंजेस
लागू
हो
रहे
हैं,
जो
आपके
मंथली
एक्सपेंस
(मासिक
खर्चों)
पर
सीधा
असर
डालेंगे:
-
अनसिक्योर्ड
कार्ड
पर
चार्ज:
अनसिक्योर्ड
क्रेडिट
कार्ड
का
इस्तेमाल
करने
पर
अब
3.75%
का
एक्स्ट्रा
चार्ज
देना
होगा। -
थर्ड
पार्टी
ऐप
से
फीस:
अगर
आप
CRED,
CheQ,
Mobikwik
जैसे
थर्ड
पार्टी
ऐप्स
का
इस्तेमाल
करके
स्कूल
या
कॉलेज
की
फीस
भरते
हैं,
तो
1%
अतिरिक्त
शुल्क
लगेगा।
हालांकि,
स्कूल
की
ऑफिशियल
वेबसाइट
या
POS
मशीन
से
भुगतान
करने
पर
कोई
चार्ज
नहीं
लगेगा।
-

‘थोड़ी देर और होती तो जान जा सकती थी’, ICU में भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, डॉक्टरों ने दी चौंकाने वाली जानकारी
-

मनहूस बन गया अक्टूबर 2025, एक महीने में 8 सेलेब्स की हुई मौत, एक तरफ त्योहार तो दूसरी तरफ हुआ मातम
-

Amrita Chauhan कौन है? लिव-इन पार्टनर UPSC छात्र Ramkesh Meena को जिंदा जलाया, आखिर क्यों? सामने आई खौफनाक वजह
-

Ladki Bahin Yojana: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! जल्द खाते में आएंगे 1500 रुपये, बिना ई-केवाईसी के, जानिए कैसे
-

Maithili Thakur का ‘ऐसा’ वीडियो हुआ वायरल, सरेआम बताया अपना ‘साइज’, इंटरनेट पर मचा हंगामा
-

PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज, LIVE देखने का क्या है तरीका?
-

Premanand Maharaj के दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू, कैसे करें बुकिंग? कितना लगेगा शुल्क? जानें सबकुछ
-

Aaj ka Mesh Rashifal: भावनाओं पर रखें काबू, पढ़ें आज का मेष राशिफल
-

UPSC Student Murder: ‘लाश की घी से मालिश, शराब से नहलाया-DNA राख किया’, फॉरेंसिक स्टूडेंट अमृता कहां चूकी?
-

Bihar Chunav 2025: महागठबंधन या NDA , बिहार में किसकी सरकार? क्या PK करेंगे खेला? नया सर्वे चौंकाने वाला
-

Komal Bewafa: 8 साल की शादी-2 बेटों को छोड़ प्रेमी संग भागी, पति ने दी जान, नोट में लिखा- बच्चों संग बुरा होगा
-

सतीश शाह की जलती चिता के सामने ‘साराभाई’ की टीम ने क्यों गाया ऐसा गाना? क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह
-

Chhath 2025: कौन हैं आम्रपाली दुबे का पति? सुहागिन की तरह क्यों छठ मना रहीं एक्ट्रेस? क्या कर ली शादी?
-

Gold Price Today: गोल्ड की खरीदारी का बड़ा मौका! लंबे समय के बाद सोना हुआ सस्ता, चेक करें आज कितने गिरे दाम
-

Jyoti Singh: ‘गर्भपात ना होता तो आज गोद में लल्ला होता’, फूट-फूटकर रोई पवन सिंह की पत्नी, सामने आया Video