New Updates In Acid Attack Case On Du Student In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live


उत्तर-पश्चिम दिल्ली में डीयू छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी की पत्नी ने छात्रा के पिता पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। जांच में छात्रा के आरोप संदिग्ध पाए गए, क्योंकि कथित आरोपी घटना के समय करोल बाग में था। पुलिस अब हमले को नाटक मानकर जांच आगे बढ़ा रही है।


New updates in acid attack case on DU student in delhi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज के बाहर डीयू की छात्रा पर हुए एसिड अटैक में नया मोड़ सामने आ गया है। दरअसल, जिस युवक को छात्रा एसिड अटैक का मुख्य आरोपी बता रही थी, उसकी पत्नी ने छात्रा के पिता अकील पर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो व फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। युवक की पत्नी की शिकायत पर रविवार को ही बाहरी-उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।







Source link

Leave a Comment