New Year 2026 Celebration Photos:साल के अंतिम दिन क्लबों से लेकर बाजारों तक भीड़, संगीत-रोशनी से सजी राजधानी – New Year 2026 Celebration Photos Crowds From Clubs To Markets On Last Day Of Year



साल के आखिरी दिन राजधानी में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। हौज खास, मोती बाग, साकेत, वसंत कुंज, ग्रेटर कैलाश और कनॉट प्लेस से सटे इलाकों में स्थित बड़े रेस्टोरेंट और क्लबों में लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे। हौज खास और कनॉट प्लेस स्थित कैफे और रेस्टोरेंट में केक काटने और गीत-संगीत का भी इंतजाम किया गया। कुछ जगहों पर लाइव म्यूजिक का भी आयोजन किया गया, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया। 




Trending Videos

New Year 2026 Celebration Photos Crowds from clubs to markets on last day of year

New Year 2026 Celebration
– फोटो : अमर उजाला/जी पाल


साल के आखिरी दिन परिवार के साथ आए लोग एक-दूसरे के साथ समय बिताते नजर आए। वहीं, कुछ क्लबों रेस्टोरेंट में बुकिंग फुल होने की स्थिति रही, तो कहीं जाम से हालात खराब रहे। इसके बावजूद दिल्ली में नए साल का स्वागत बड़ी धूमधाम के साथ किया। 


New Year 2026 Celebration Photos Crowds from clubs to markets on last day of year

New Year 2026 Celebration
– फोटो : अमर उजाला/जी पाल


बाजारों में भी नए साल को लेकर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। कपड़ों की दुकानों, जूतों, घड़ियों और गिफ्ट आइटम्स की दुकानों पर लोग खरीदारी करते दिखे। खासकर युवाओं में नए कपड़े और जूते खरीदने का उत्साह ज्यादा नजर आया। बच्चों के लिए खिलौने और सजावटी सामान भी खूब बिक रहा है। 


New Year 2026 Celebration Photos Crowds from clubs to markets on last day of year

New Year 2026 Celebration
– फोटो : अमर उजाला/जी पाल


दुकानदारों ने बताया कि नए साल के कारण बिक्री में अच्छा इजाफा हुआ है। बाजारों में सजावट भी खास तौर पर की गई है। दुकानों के बाहर लाइट और रंग बिरंगे पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर हैप्पी न्यू ईयर लिखा हुआ है। सरोजिनी नगर और लाजपत नगर समेत बाजारों में नए साल पर ऑफर और छूट भी दी जा रही है, जिससे लोगों की भीड़ और बढ़ गई है। 


New Year 2026 Celebration Photos Crowds from clubs to markets on last day of year

New Year 2026 Celebration
– फोटो : अमर उजाला/जी पाल


साल के पहले दिन जश्न की तैयारी 

नए साल के मौके पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए कैफे, रेस्टोरेंट और बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं। सुबह से ही शहर के प्रमुख इलाकों में चहल-पहल बढ़ गई है और हर उम्र के लोग जश्न के मूड में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कैफे और रेस्टोरेंट में नए साल के मौके पर खूब रौनक देखने को मिल रही है। रेस्टोरेंट और क्लबों में नए साल के लिए खास ऑफर और मेन्यू तैयार किया गया है। 




Source link