New Year Celebration:लखनऊ वालों ने झूमते-गाते किया नये साल का स्वागत, युवाओं ने किया धमाल, तस्वीरें – Lucknow Welcomes The New Year With Celebrations, See The Pics.



राजधानी लखनऊ ने 2026 का स्वागत हर्षोल्लास, झूमते-गाते और जश्न मनाते हुए किया गया। जैसे ही रात के 12 बजे लोग खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी। युवाओं ने साल 2025 को अलविदा कहने और 2026 का स्वागत करने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी। शहर में गलियों से लेकर होटल और क्लब में हुड़दंग और धमाल नजर आया। डांस फ्लोर पर लोगों ने देर रात तक झूमते हुए जश्न मनाया। वहीं, सड़कों पर भी युवा निकले और अपने अंदाज में नये वर्ष का आागाज किया। प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी और संवेदनशील जगहों पर नजर रखी। सड़कों पर देर रात पुलिसकर्मी घूमते हुए नजर आए और जहां भी उन्हें अराजकता होने की संभावना लगी पहले ही स्थिति को संभाल लिया।

इस मौके पर शहर के मंदिरों में भी भीड़ देखी गई। लोगों ने वर्ष के अंतिम दिन मंदिरों में दर्शन कर प्रार्थना की और नया वर्ष उनके लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए ऐसी कामना की। मंदिरों में बृहस्पतिवार सुबह भी भीड़ रहेगी। वहीं, जश्न का दौर भी चलता रहेगा। आगे देखें, जश्न की तस्वीरें




Trending Videos

Lucknow welcomes the New Year with celebrations, see the pics.

– फोटो : amar ujala


शहर के लोहिया पार्क में न्यू ईयर पार्टी मनाते युवा।


Lucknow welcomes the New Year with celebrations, see the pics.

– फोटो : amar ujala


जैसे-जैसे रात होती गई जश्न का खुमार बढ़ता चला गया।


Lucknow welcomes the New Year with celebrations, see the pics.

– फोटो : amar ujala


फ्लोर पर युवाओं ने डांस मूव्स से अपनी खुशी जाहिर की और जमकर झूमे।


Lucknow welcomes the New Year with celebrations, see the pics.

– फोटो : amar ujala


इस मौके पर झूमते हुए सेल्फी भी ली गईं।




Source link