Odisha:बीजद का नुआपाड़ा उपचुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत करेगी पार्टी – Odisha Bjd Alleges Manipulation In Evm Nuapada Bypoll To Lodge Complaint With Election Commission


ओडिशा में विपक्षी पार्टी बीजद ने आरोप लगाया है कि नुआपाड़ा उपचुनाव में बड़े पैमाने पर सरकार द्वारा प्रायोजित धांधली की गई। बीजद ने कहा है कि न्याय की मांग के लिए पार्टी चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी। शनिवार को बीजद की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने की। बैठक के बाद विपक्ष की चीफ व्हिप प्रमिला मलिक ने बताया कि हमने उपचुनाव में धांधली की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसलिए राजनीतिक मामलों की सीमिति ने तय किया है कि चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की जाएगी। 

बीजद ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए

बीजद ने आरोप लगाया है कि सरकारी मशीनरी और पैसे के बल पर ईवीएम में हेरफेर किया गया और बीजद का वोट डायवर्ट किया गया। बीजद नेता प्रमिला मलिक ने कहा, ‘कम से कम 63 पोलिंग बूथ पर धांधली। लोगों ने बीजद को जो वोट दिए थे, वे किसी दूसरी पार्टी को दे दिए गए। ऐसा लगता है कि ईवीएम में भी गड़बड़ी हुई है।’ बीजद ने भाजपा पर ईवीएम से छेड़छाड़, पैसे की ताकत और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने स्तर पर भी जांच करेंगे और ईवीएम में गड़बड़ी का पर्दाफाश करेंगे और लोगों को भाजपा की लोकतंत्र खत्म करने की कोशिशों के बारे में बताएंगे।’

ये भी पढ़ें- ISI की बड़ी साजिश: ड्रोन के जरिए सैंकड़ों हथियार भेजे भारत, फिल्मी स्टाइल में करते हैं मौत का ‘खिलौना’ सप्लाई

नुआपाड़ा उपचुनाव में भाजपा ने दर्ज की जीत

गौरतलब है कि 11 नवंबर को हुए उपचुनाव में रिकॉर्ड 83.45 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिसमें भाजपा के जय ढोलकिया 83,748 वोटों के अंतर से चुनाव जीते, जबकि भाजपा उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया तीसरे नंबर पर रहीं। कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी दूसरे नंबर पर रहे। छुरिया ने दावा किया कि 41 पोलिंग बूथ पर 90 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई, जिससे लोगों के मन में उलझन हुई।  भाजपा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि लोगों का बीजद से भरोसा उठ गया है। 

 



Source link