Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Salman
Khan
Bigg
Boss
Real
Salary:
रियलिटी
शो
‘बिग
बॉस
19’
के
चर्चित
होस्ट
सलमान
खान
एक
बार
फिर
अपनी
फीस
को
लेकर
सुर्खियों
में
हैं।
लंबे
समय
से
यह
चर्चा
थी
कि
सलमान
हर
सीज़न
के
लिए
₹150
से
₹200
करोड़
तक
की
फीस
लेते
हैं।
अब
शो
के
निर्माता
ऋषि
नेगी
(सीईओ,
बनीजे
एशिया
और
एंडेमोल
शाइन
इंडिया)
ने
इन
अटकलों
पर
आधिकारिक
प्रतिक्रिया
दी
है।

निर्माता
ऋषि
नेगी
ने
दी
स्पष्ट
प्रतिक्रिया
इंडिया
टुडे
को
दिए
एक
इंटरव्यू
में
ऋषि
नेगी
ने
कहा,
“सलमान
खान
और
जियोसिनेमा
के
बीच
सीधा
अनुबंध
है,
इसलिए
मुझे
उसकी
सटीक
जानकारी
नहीं
है।
लेकिन
जो
भी
रकम
उन्हें
दी
जा
रही
है,
वह
हर
पैसे
के
लायक
हैं।
मेरे
लिए
इतना
ही
काफी
है
कि
वह
हर
सप्ताहांत
हमारे
साथ
मंच
पर
मौजूद
रहते
हैं।”
उनके
इस
बयान
के
बाद
यह
साफ
हो
गया
है
कि
सलमान
खान
की
फीस
को
लेकर
जो
भी
अफवाहें
फैल
रही
थीं,
उनमें
काफी
हद
तक
सच्चाई
है।
सलमान
और
‘बिग
बॉस’
का
इमोशनल
रिश्ता
हर
सीज़न
के
बाद
सलमान
खान
द्वारा
शो
छोड़ने
की
अफवाहें
भी
सामने
आती
रही
हैं।
इस
पर
ऋषि
नेगी
ने
कहा
कि
ये
चर्चाएं
नई
नहीं
हैं,
लेकिन
सलमान
का
शो
से
अब
गहरा
भावनात्मक
जुड़ाव
बन
चुका
है।
उन्होंने
कहा,
“यह
उनके
स्टेज
पर
परफॉर्मेंस
और
चर्चाओं
में
दिखता
है।
जब
भी
वह
किसी
विवाद
या
मुद्दे
पर
बात
करते
हैं,
वह
पूरी
ईमानदारी
और
दिल
से
बोलते
हैं।”
हर
सीज़न
में
शो
छोड़ने
की
चर्चा
ऋषि
नेगी
ने
आगे
बताया
कि
कभी-कभी
सलमान
खुद
यह
महसूस
करते
हैं
कि
शायद
वह
अब
आगे
शो
नहीं
कर
पाएंगे,
लेकिन
हर
बार
वह
दोबारा
शो
से
जुड़
जाते
हैं।
उन्होंने
कहा,
“हम
भाग्यशाली
हैं
कि
उन्होंने
अब
तक
हमेशा
‘हाँ’
कहा
है।
हर
नए
सीज़न
से
पहले
हम
उनके
साथ
बैठकर
आगामी
एपिसोड्स
पर
चर्चा
करते
हैं।”
स्ट्रीमिंग
और
टेलीविजन
पर
प्रसारण
का
समय
‘बिग
बॉस
19’
वर्तमान
में
हर
दिन
रात
9
बजे
जियोसिनेमा
पर
स्ट्रीम
होता
है,
जबकि
कलर्स
टीवी
पर
रात
10:30
बजे
इसका
प्रसारण
किया
जाता
है।
सलमान
खान
की
लोकप्रियता
और
उनकी
जोशभरी
होस्टिंग
शैली
के
चलते
यह
शो
हर
सीज़न
में
दर्शकों
के
बीच
अपनी
पकड़
बनाए
रखता
है।
-

सलमान खान ने फिर पेश की दोस्ती की मिसाल, ‘बैटल ऑफ गलवान’ में इस एक्टर को दिया काम!
-

Bigg Boss 19: दसवें हफ्ते में दिखेगा गौरव खन्ना का नया अवतार, घरवालों के साथ कुनिका को लगाई लताड़
-

‘थोड़ी देर और होती तो जान जा सकती थी’, ICU में भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, डॉक्टरों ने दी चौंकाने वाली जानकारी
-

मनहूस बन गया अक्टूबर 2025, एक महीने में 8 सेलेब्स की हुई मौत, एक तरफ त्योहार तो दूसरी तरफ हुआ मातम
-

Amrita Chauhan कौन है? लिव-इन पार्टनर UPSC छात्र Ramkesh Meena को जिंदा जलाया, आखिर क्यों? सामने आई खौफनाक वजह
-

Ladki Bahin Yojana: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! जल्द खाते में आएंगे 1500 रुपये, बिना ई-केवाईसी के, जानिए कैसे
-

Maithili Thakur का ‘ऐसा’ वीडियो हुआ वायरल, सरेआम बताया अपना ‘साइज’, इंटरनेट पर मचा हंगामा
-

PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज, LIVE देखने का क्या है तरीका?
-

Premanand Maharaj के दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू, कैसे करें बुकिंग? कितना लगेगा शुल्क? जानें सबकुछ
-

Aaj ka Mesh Rashifal: भावनाओं पर रखें काबू, पढ़ें आज का मेष राशिफल
-

UPSC Student Murder: ‘लाश की घी से मालिश, शराब से नहलाया-DNA राख किया’, फॉरेंसिक स्टूडेंट अमृता कहां चूकी?
-

Bihar Chunav 2025: महागठबंधन या NDA , बिहार में किसकी सरकार? क्या PK करेंगे खेला? नया सर्वे चौंकाने वाला