Ott Release:यह वीकएंड होगा बेहद खास, ‘मस्ती’ से ‘120 बहादुर’ तक; ओटीटी पर इन फिल्मों और सीरीज ने दी दस्तक – Ott Releases: Taskaree 120 Bahadur Mastii 4 These Movies And Web Series To Release On Ott This Weekend


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव

Updated Fri, 16 Jan 2026 12:00 PM IST

OTT Release This Weekend: आज शुक्रवार 16 जनवरी को सिनेमाघरों में कई नई फिल्मों ने दस्तक दी है। मगर, इस कड़ाके की सर्दी में क्या आप घर बैठे ही कुछ शानदार देखना चाहते हैं? तो आपके वीकएंड को खास बनाने के लिए कई नई फिल्मों और सीरीज ने दस्तक दी है।


Ott Releases: Taskaree 120 Bahadur Mastii 4 these Movies And Web Series to Release On OTT This Weekend

वीकएंड ओटीटी रिलीज
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


सिनेमाघरों में इन दिनों बहार है। ‘धुरंधर’ का खुमार अब तक उतरा नहीं है। वहीं, आज शुक्रवार को ‘राहु केतु’ और ‘हैप्पी पटेल’ जैसी फिल्मों ने भी दस्तक दी है। मगर, इस सर्द मौसम में अगर आप थिएटर जाने की बजाय घर बैठे ही कुछ रोमांचक देखना चाहते हैं तो ओटीटी के पिटारे में भी काफी कुछ खास है। इस वीकएंड कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं? जानिए 

Trending Videos



Source link