Ott Release This Weekend From Haq To Beauty Kumki 2 Stranger Things 5 Run Away Lbw Love From 95 And Others – Entertainment News: Amar Ujala



नए साल का आगाज हो चुका है। नए साल के पहले दिन सिनेमाघरों में अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ रिलीज हुई है। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं दूसरी ओर नए साल के पहले हफ्ते में ओटीटी पर भी कई फिल्में व सीरीज आ रहे हैं और कुछ आ चुके हैं। जिन्हें आप घर बैठे ही देख सकते हैं और नए साल का आनंद ले सकते हैं। यहां जानें लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज हैं शामिल…




Trending Videos

Ott Release This Weekend From Haq To Beauty Kumki 2 Stranger Things 5  Run Away LBW Love From 95 And Others

हक फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया


हक

इमरान हाशमी और यामी गौतम की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। फिल्म आज यानी 2 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। शाह बानो केस पर आधारित ‘हक’ को क्रिटिक्स ने सराहा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी।


Ott Release This Weekend From Haq To Beauty Kumki 2 Stranger Things 5  Run Away LBW Love From 95 And Others

ब्यूटी
– फोटो : सोशल मीडिया


ब्यूटी

तेलुगु रोमांटिक थ्रिलर ‘ब्यूटी’ एक लड़की के प्रेम में पड़ने के बाद अपने घर से भाग जाने और माता-पिता के उसे ढूंढने की कहानी है।  इमोशनल पारिवारिक ड्रामा और शॉकिंग ट्विस्ट से भरी यह फिल्म 2 जनवरी से ओटीटी के प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद है।


Ott Release This Weekend From Haq To Beauty Kumki 2 Stranger Things 5  Run Away LBW Love From 95 And Others

कुमकी 2
– फोटो : सोशल मीडिया


कुमकी 2

तमिल फिल्म ‘कुमकी 2’ शनिवार 3 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद रहेगी। इस फिल्म की कहानी भूमि और उसके हाथी नीला के बीच गहरे बॉन्ड पर आधारित है। बचपन में भूमि की मां द्वारा चुपके से हाथी को बेच दिए जाने के बाद, बड़े होकर भूमि अपने साथी को खोजने के लिए एक मिशन पर निकल पड़ता है।


Ott Release This Weekend From Haq To Beauty Kumki 2 Stranger Things 5  Run Away LBW Love From 95 And Others

‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ सीरीज
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


स्ट्रेंजर थिंग्स 5 फाइनल एपिसोड

नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रिय सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के पांचवे सीजन का आखिरी एपिसोड भी आ चुका है। 1 जनवरी से यह फाइनल एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रहा है।




Source link