पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने शनिवार को फिर एक बार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। मुनीर ने चेतावनी दी कि अगर सीमा पर तनातनी बढ़ी तो पाकिस्तान निर्णायक जवाब देगा और भारत को ऐसे सैन्य व आर्थिक नुकसान उठाने होंगे, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने यह बयान पाकिस्तान सैन्य अकादमी (पीएमए) काकुल, खैबर पख्तूनख्वा में आयोजित पासिंग आउट परेड में दिया।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी हमले की चेतावनी: तालिबान सरकार ने कहा- हवाई हमलों का जवाब देने का अधिकार
नए संघर्ष का जिम्मेदार भारत होगा- मुनीर
असीम मुनीर ने कहा, ‘मैं भारतीय सैन्य नेतृत्व को सख्त चेतावनी देता हूं कि परमाणु हथियारों से लैस माहौल में युद्ध की कोई गुंजाइश नहीं है।’ उन्होंने कहा कि अगर कोई नया टकराव शुरू हुआ तो पाकिस्तान उम्मीद से कहीं ज्यादा कड़ा और बड़ा जवाब देगा। उन्होंने दावा किया कि इस संघर्ष का जिम्मेदार भारत ही होगा और नतीजे पूरे क्षेत्र के लिए विनाशकारी होंगे। मुनीर ने और भी उकसाने वाले लहजे में कहा, ‘भारत पाकिस्तान के साथ अपने मसले अंतरराष्ट्रीय मानकों और समानता के आधार पर सुलझाए। हमें किसी भी धमकी से डराया नहीं जा सकता। भारत की मामूली सी उकसाहट पर भी जवाब ऐसा होगा जिसे सहना आसान नहीं होगा।’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से हुए नुकसान को छिपाते दिखे मुनीर
इस दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इस तथ्य को छिपाने की कोशिश की कि भारतीय हमलों से तबाह होने के बाद उनके डीजीएमओ ने ही युद्धविराम की मांग की थी। मुनीर ने कहा, अगर शत्रुता की कोई नई लहर शुरू होती है, तो पाकिस्तान शुरुआत करने वालों की उम्मीदों से कहीं अधिक जवाब देगा।
भारत पहले ही दे चुका है सख्त संदेश
भारत ने पहले ही साफ किया है कि वह आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। इसी साल मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे।
यह भी पढ़ें – Afghanistan: ‘आपकी लगाई आग, आपका ही घर जलाए तो हैरान मत होइए’, पाकिस्तानी सेना प्रमुख को अफगानी सांसद की धमकी
मुनीर के बयानों का पुराना पैटर्न
यह पहला मौका नहीं है जब असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ आग उगली हो। पहलगाम आतंकी हमले से पहले भी उन्होंने ‘दो-राष्ट्र सिद्धांत’ का हवाला देते हुए कहा था कि पाकिस्तानियों को हिंदुओं से अलग पहचान रखनी चाहिए। कश्मीर को उन्होंने पाकिस्तान की शिरा बताया था, जो इस्लामाबाद की पुरानी भड़काऊ नीति को दर्शाता है।