Parliament Live:सदन की कार्यवाही शुरू, विकसित भारत जी राम जी बिल पर हंगामे के आसार; जानें पल-पल की अपडेट – Parliament Winter Session 2025 Live Updates Lok Sabha Rajya Sabha G Ram G Bill Replace Mgnera News In Hindi


11:57 AM, 17-Dec-2025

MGNREGA विवाद पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने केंद्र सरकार पर किया हमला

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी  ने MGNREGA योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमने देश के सबसे गरीब लोगों का समर्थन किया, लेकिन सरकार इसे खत्म कर रही है। रेनुका चौधरी ने कहा कि अब सरकार राज्य सरकारों पर यह जिम्मेदारी डाल रही है, जबकि सेंकड़ों हजार करोड़ रुपये का खर्च वही उठाएगी। उन्होंने सवाल किया कि नाम बदलकर सरकार क्या साबित करना चाहती है। सांसद ने आगे कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह गरीबों की रोज़गार की योजनाओं का सही इस्तेमाल नहीं कर रही।

11:33 AM, 17-Dec-2025

ज्योतिरादित्य सिंधिया बीएसएनएल को लेकर जवाब

भारत के संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिहार के जेडयू सांसद दिलेश्वर कामैत के बीएसएनएल के टावर से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार की कोशिश है कि हम दो कार्यक्रम भारत टेलिकॉम और इंडियन मोबाइल कांग्रेस के आधार पर भारत में टेलिकॉम के इक्विपमेंट के बनावट को एक नई ऊंचाई पर ले जाए। 

11:17 AM, 17-Dec-2025

मुंबई में 283 नई ट्रेने चालू करने के लिए चल रहा काम- वैष्णव

अश्विनी वैष्णव ने आगे देश की आर्थिक राजधानी में रेल की नियंत्रण छमता को बढ़ाने की बात का जिक्र किया। वैष्णव ने कहा कि रेल मंत्रालय अभी मुंबई की नियंत्रण क्षमता को बढ़ाने के लिए कई सारे काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में 238 वैसी ट्रेने, जिसका स्वचालित गेट बंद और खुलता हो वैसी ट्रेने लाने के लिए काम चल रहा है। रेल मंत्री ने आगे मुंबई के सभी स्टेशनों के साथ-साथ देश के सभी बड़े शहरों के स्टेशनों की नियंत्रण क्षमता बढ़ाने की बात कही। 

11:14 AM, 17-Dec-2025

लोकसभा में अश्विनी वैष्णव का जवाब

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पालघर रेलवे स्टेशन को नासिक से जोड़ने वाली बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पालघर को नासिक से जोड़ने के लिए नए डीपीआर पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस डीपीआर के बाद वाडवन कोर्ट को डीएफसी के साथ भी जोड़ा जा रहा है। 

11:12 AM, 17-Dec-2025

नेशनल हेराल्ड मामले पर विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों का कहना था कि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हो रही है और उन्होंने सरकार से जवाब मांगा। इस दौरान संसद परिसर में हंगामा और नारेबाजी भी हुई। विपक्षी नेताओं का उद्देश्य था कि सरकार पर जनता के सवालों के प्रति जवाबदेही का दबाव बनाया जाए।

 

11:09 AM, 17-Dec-2025

संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, MGNREGA विवाद पर दिया जवाब

भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा भारत की हार का सपना देखती रही है, और उनके कार्य इसे साफ दर्शाते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भारत की जीत से खिन्न होने की बजाय अपना नजरिया बदलना चाहिए, और उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे भारत के नागरिक हैं।

MGNREGA विवाद पर संजय जायसवाल ने कहा कि जब योजना का नाम 8 बार बदला गया, तब किसी ने आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने कहा कि अजीविका मिशन भी इस योजना में शामिल किया गया है और इसके बारे में गलत अफवाह फैलाना सही नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह योजना जरूर पास होगी।

11:03 AM, 17-Dec-2025

राज्यसभा में विपक्ष ने केंद्र से फंड और प्रदूषण पर चर्चा की मांग की

राज्यसभा में कई विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार से राज्यों को बकाया फंड और प्रदूषण के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कॉलिंग अटेन्शन मोशन का नोटिस दिया है। सूत्रों के अनुसार, सांसदों ने सोमवार को बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक में बताया कि इस विंटर सत्र में अभी तक कोई कॉलिंग अटेन्शन मोशन नहीं लिया गया है। विपक्ष के एक नेता ने कहा कि कई सांसदों ने फंड और प्रदूषण पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। हमें उम्मीद है कि इसे स्वीकार किया जाएगा और चर्चा हो सकेगी। कॉलिंग अटेन्शन मोशन संसद में सरकार का ध्यान किसी महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर आकर्षित कराने के लिए उठाया जाता है।

07:38 AM, 17-Dec-2025

Parliament LIVE: सदन की कार्यवाही शुरू, विकसित भारत जी राम जी बिल पर हंगामे के आसार; जानें पल-पल की अपडेट

संसद के शीतकालीन सत्र में अब केवल तीन दिन की कार्यवाही बाकी है। आज लोकसभा में विकसित भारत जी राम जी बिल पर हंगामे के आसार हैं। विपक्ष सरकार से सवाल कर रहा है कि महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया गया। सरकार की दलील है कि मनरेगा को और बेहतर बनाने के लिए कानून में बदलाव की पहल की गई है। आलम ये है कि जी राम जी विधेयक पर संसद के बाहर भी सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार का विरोध करने के अलावा बाहर निकलने पर संसद परिसर में भी विरोध प्रदर्शन किया।

जी-राम-जी विधेयक पर क्या है विपक्ष की दलीलें

मनरेगा का नाम बदलने के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसदों ने महात्मा गांधी की तस्वीरें हाथ में ले रखी थीं। विपक्ष ने महात्मा गांधी का नाम हटाने को उनके योगदान का अपमान करार दिया। वीबी-जी राम जी विधेयक को लेकर जारी सियासी बयानबाजी के बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री को दो चीजों से पक्की नफरत है- महात्मा गांधी के विचार और गरीबों के अधिकार। उन्होंने मनरेगा को महात्मा गांधी के ग्राम-स्वराज के सपने का जीवंत रूप बताते हुए कहा, हम इस जनविरोधी बिल का गांव की गलियों से संसद तक विरोध करेंगे।



Source link

Leave a Comment