India
oi-Kumari Sunidhi Raj
PM
Kisan
Yojana:
उत्तर
प्रदेश
में
किसानों
के
पंजीकरण
का
बड़ा
अभियान
चल
रहा
है,
और
इस
बार
सीतापुर
जिले
ने
पूरे
राज्य
में
पहला
स्थान
हासिल
किया
है।
जिले
में
अब
तक
74.58%
किसानों
का
पंजीकरण
पूरा
हो
चुका
है।
इसके
बाद
बस्ती
दूसरे
स्थान
पर
है,
जहां
74.24%
किसान
पंजीकृत
हैं,
जबकि
तीसरे
नंबर
पर
रामपुर
जिला
70%
पंजीकरण
के
साथ
पहुंचा
है।
राज्य
स्तर
पर
अब
तक
लगभग
54%
किसानों
का
रजिस्ट्रेशन
पूरा
हो
चुका
है,
जिससे
करीब
1.5
करोड़
किसानों
को
लाभ
मिल
रहा
है।
मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ
के
निर्देश
पर
यह
अभियान
मिशन
मोड
में
चलाया
जा
रहा
है।
सरकार
ने
साफ
कर
दिया
है
कि
1
अप्रैल
2026
से
प्रधानमंत्री
किसान
सम्मान
निधि
(PM-KISAN)
योजना
की
अगली
किस्त
केवल
उन्हीं
किसानों
को
मिलेगी
जिनका
पंजीकरण
पूरा
होगा।
इसी
वजह
से
पूरे
प्रदेश
में
रजिस्ट्रेशन
और
वेरिफिकेशन
की
प्रक्रिया
को
तेज
कर
दिया
गया
है।
मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ
ने
सभी
जिलाधिकारियों
को
निर्देश
दिए
हैं
कि
वे
हर
गांव
में
किसान
पंजीकरण
शिविर
आयोजित
करें।
इन
शिविरों
का
शेड्यूल
बनाकर
राज्य
सरकार
को
भेजा
जाएगा।
साथ
ही,
अधिकारियों
को
पीएम
किसान
योजना
के
सत्यापन
कार्य
में
तेजी
लाने
के
आदेश
भी
दिए
गए
हैं।

ये
भी
पढ़ें:
PM
Kisan:
आज
किसानों
के
खाते
में
आएंगे
2-2
हजार
रुपये?
क्या
है
पीएम
किसान
के
21वीं
किस्त
का
स्टेटस?
हर
दिन
4
हजार
किसान
हो
रहे
पंजीकृत
वर्तमान
में
प्रदेश
में
रोजाना
लगभग
4,000
किसानों
का
रजिस्ट्रेशन
किया
जा
रहा
है।
लक्ष्य
है
कि
नवंबर
के
अंत
तक
सभी
पात्र
किसानों
का
पंजीकरण
और
सत्यापन
पूरा
कर
लिया
जाए,
ताकि
कोई
भी
किसान
अगली
किस्त
से
वंचित
न
रह
जाए।
पीएम
किसान
की
21वीं
किस्त
कब
आएगी?
प्रधानमंत्री
किसान
सम्मान
निधि
योजना
की
21वीं
किस्त
दिसंबर
2025
के
पहले
या
दूसरे
हफ्ते
तक
जारी
की
जा
सकती
है।
कृषि
मंत्रालय
के
अनुसार,
जिन
किसानों
का
ई-केवाईसी,
भूमि
सत्यापन
और
पंजीकरण
पूरा
हो
गया
है,
उनके
खातों
में
यह
राशि
सीधे
भेजी
जाएगी।
इस
बार
भी
किस्त
2
हजार
रुपये
की
होगी,
जो
किसानों
के
खातों
में
डायरेक्ट
बेनिफिट
ट्रांसफर
(DBT)
के
तहत
पहुंचेगी।
वहीं
जिन
किसानों
का
सत्यापन
अभी
बाकी
है,
उन्हें
किस्त
मिलने
में
देरी
हो
सकती
है।
सरकार
का
लक्ष्य
–
कोई
किसान
न
छूटे
राज्य
सरकार
चाहती
है
कि
प्रधानमंत्री
किसान
सम्मान
निधि
का
लाभ
हर
पात्र
किसान
तक
पहुंचे।
इसके
लिए
प्रशासनिक
टीम
लगातार
गांव-गांव
जाकर
किसानों
को
रजिस्ट्रेशन
प्रक्रिया
के
बारे
में
जागरूक
कर
रही
है।
जिला
स्तर
पर
निगरानी
बढ़ाई
गई
है
और
अधिकारियों
को
तय
समय
सीमा
के
भीतर
अभियान
पूरा
करने
के
निर्देश
दिए
गए
हैं।
ये
भी
पढ़ें:
PM
Kisan:
कब
आएगी
पीएम
किसान
की
21वीं
किस्त?
इन
किसानों
को
नहीं
मिलेगा
पैसा,
कहीं
आप
भी
इस
लिस्ट
में
तो
नहीं?
-

Chhath Puja 2025:अब दिल्ली में भी मिलेगी छठ पूजा की ज्यादा छुट्टी! हजारों घाटों की सफाई को लेकर बने खास प्लान
-

Govinda को गोली लगने के एक साल बाद बेटी टीना आहूजा का शॉकिंग खुलासा, क्या हुआ था उस दिन? खोला ऐसा राज
-

Aaj Ka Tula Rashifal: आप नए लोगों से मिलेंगे, मिलेगा सम्मान, पढ़ें आज का तुला राशिफल
-

Gold Rate Today: दिवाली के बाद सस्ता हो रहा है सोना! दिल्ली से मुंबई तक क्या है 22 कैरेट का गोल्ड का रेट
-

Premanand Maharaj की पदयात्रा का बदला मार्ग! अब इस रास्ते पर हो सकेंगे प्रेमानंद महाराज के दर्शन
-

Piyush Pandey: ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का नारा देने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, पढ़ें सफरनामा
-

Piyush Pandey: क्या है पीयूष पांडे की मौत का कारण? बहन ईला अरुण ने खोला राज, क्या करती है पत्नी?
-

MP News: करोड़ों किसानों के लिए बड़ा अपडेट, सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिए खाते में कैसे आएंगे पैसे
-

ऐश्वर्या राय बच्चन की वो एक छोटी सी गलती, जिसकी वजह से छिन गया मिस यूनिवर्स का ताज
-

Jyoti Singh Viral Post: पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने लोगों से मांगी मदद, फैलाया आंचल और कही ऐसी बात
-

नीले ड्रम वाली कातिल मुस्कान को जेल में मिला नया पावरफुल भाई, तिलक लगाकर उतारी आरती
-

क्रिकेटर के घर छाया मातम, बेटी के निधन से टूटा परिवार! दर्द भरा पोस्ट वायरल