Prabhas To Play A Most Wanted Figure In Hanu Raghavapudis Film Makers Unveil New Poster – Amar Ujala Hindi News Live


Prabhas to play a most wanted figure in Hanu Raghavapudis film makers unveil new poster

प्रभास, फिल्म का पोस्टर
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच प्रभास अपनी एक और नई फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सोमवार को फिल्म निर्माताओं ने जानकारी दी थी कि वह प्रभास अभिनीत फिल्म के टाइटल का एलान करेंगे। बुधवार को, टीम ने टाइटल का एक टीजर पोस्टर जारी किया। माना जा रहा है कि इसका टाइटल ‘फौजी’ होगा। हालांकि नए पोस्टर में प्रभास का पूरा लुक नहीं दिखाया गया है। इसमें ग्रेट ब्रिटेन का झंडा देखा जा सकता है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है ‘1932 से मोस्ट वांटेड।’ ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्म ब्रिटिश शासन पर आधारित एक पीरियड ड्रामा होगी। इसमें प्रभास संभवतः एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभा सकते हैं।

Trending Videos



Source link

Leave a Comment