Prayagraj Magh Mela:माघ मेले में वसंत पंचमी पर टूटा महाकुंभ का रिकॉर्ड, 3.56 करोड़ लोगों के स्नान का दावा – A Massive Crowd Of Devotees Gathered At The Magh Mela In Prayagraj On Basant Panchami


अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विजय पुंडीर

Updated Fri, 23 Jan 2026 07:53 PM IST

माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का संचरण गुरुवार रात में ही होने से शुक्रवार को स्नान का क्रम भोर से ही आरंभ हो गया। संगम की ओर जाने वाले सभी मार्ग श्रद्धालुओं से पटे रहे। कोई दंड-कमंडल लेकर, कोई सिर पर गठरी और झोला उठाए संगम की ओर बढ़ता नजर आया।


A massive crowd of devotees gathered at the Magh Mela in Prayagraj on Basant Panchami

वसंत पंचमी पर संगम स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : शिव त्रिपाठी



विस्तार


माघ मेले में महाकुंभ की वसंत पंचमी का रिकॉर्ड टूट गया। चौथे मुख्य स्नान पर्व पर शुक्रवार को संगम की रेती पर स्नानार्थियों का रेला रहा। संगम सहित गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर शहरियों के अतिरिक्त संतों और महात्माओं सहित देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। प्रशासन का दावा है कि मेले के 24 घाटों पर 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। महाकुंभ-2025 की वसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था।

Trending Videos



Source link