Radhika Murder Case Tennis Player Gone To Sign Contract Three Days Before Murder Police Filed Charge Sheet – Amar Ujala Hindi News Live



अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्या से तीन दिन पहले शहर की सबसे महंगी सोसाइटी मंगोलिया में टेनिस की कोचिंग देने के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन करने गई थी। उसने यह बात अपने एक दोस्त को बताई थी। राधिका ने बताया था कि अपने ही घर में उसका दम घुटने लगा है। परिवार के सदस्य उस पर विश्वास नहीं करते। पुलिस की तरफ से अदालत में चार्जशीट जमा कर दी गई है।




Trending Videos

Radhika murder case Tennis player gone to sign contract three days before murder police filed charge sheet

राधिका यादव की दोस्त हिमांशिका
– फोटो : Insta @himaanshika


पुलिस ने बनाए 33 गवाह

पुलिस ने आरोपी के भाई-भतीजे समेत 33 गवाह बनाए हैं। अदालत ने चार्जशीट को स्वीकार करते हुए अगली तारीख 24 अक्तूबर लगाई है। 10 जुलाई 2025 को सुशांत लोक-दो में राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। मृतका के चाचा ने पुलिस को बताया था कि 2023 में राधिका के कंधे में चोट लग गई थी, इसके बाद उसने खेलना बंद कर दिया था। इसके बाद एकेडमी में कोचिंग देनी शुरू कर दी थी।


Radhika murder case Tennis player gone to sign contract three days before murder police filed charge sheet

राधिका यादव हत्याकांड मामला
– फोटो : अमर उजाला


कारतूस रखने को लेकर बदला बयान

10 जुलाई को पुलिस को निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जब पुलिस टीम उसके घर पर पहुंची तो आरोपी पिता ने पुलिस को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर खाना पैक करने वाले कागज में लपेटकर दे दी थी। उसने बताया था कि बेटी राधिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस खेली है और ट्रॉफी भी जीत कर लाई थी। वह अपनी एक एकेडमी में कोचिंग देती थी। जब वह अपने वजीराबाद गांव में दूध लेने के लिए जाते थे तो लोग बोलते थे कि बेटी की कमाई खाता है और बेटी के चरित्र पर भी उंगली उठाते थे। उसने बेटी से एकेडमी बंद करने के लिए भी बोला था लेकिन उसने बंद करने से मना कर दिया। इससे उसको टेंशन रहने लगी थी।


Radhika murder case Tennis player gone to sign contract three days before murder police filed charge sheet

कारवां गाने में अभिनय करती हुई राधिका यादव (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया


खाना बनाने के दौरान राधिका को मारी गोली

सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह रसोई में खाना बना रही थी तो उसी दौरान तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। रिमांड के दौरान पहले दीपक ने कहा था कि चार कारतूस उसने कासन गांव में खेत में बने एक कमरे में रखे हैं। दोबारा से दिए गए बयान में उसने बताया कि बेटी जब खाना बना रही थी तो उसने एक गोली कमर में मारी। गोली लगने से वह मुंह के बल गिर गई। इसके बाद उसने चार गोलियां पीछे से मारीं। राधिका के शरीर पर चार गोलियों के निशान मिले थे। बाद में पुलिस को बताया कि चार कारतूस कासन गांव में नहीं, उसके घर की एक अलमारी में रखे हुए हैं।


Radhika murder case Tennis player gone to sign contract three days before murder police filed charge sheet

टेनिस खिलाडी राधिका यादव (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया


मां के मौखिक और लिखित बयान में फर्क

वारदात वाले दिन राधिका की मां मंजू यादव ने मौखिक तौर पर बताया था कि उसको बुखार था वह कमरे में लेटी हुई थी। उसे नहीं पता था कि राधिका की हत्या क्यों की गई। पुलिस को दिए गए लिखित बयान में बताया कि कुकर की सीटी की आवाज के साथ धमाके की आवाज सुनकर जब वह कमरे से बाहर आई तो देखा कि बेटी रसोई में पड़ी हुई थी। उसने घबराकर नीचे आकर परिवार वालों को बताया। इसके बाद वह घबराहट के कारण ऊपर नहीं गई थी।




Source link

Leave a Comment