Rajasthan News: Mahi Banswara Nuclear Power Project, Pm Narendra Modi To Lay Foundation Stone For Power Plant – Amar Ujala Hindi News Live



जनजाति बहुल दक्षिण राजस्थान का बांसवाड़ा अब ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम रखने जा रहा है। माही नदी के तट पर बनने जा रही माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर करेंगे। यह परियोजना न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के ऊर्जा मानचित्र को नई दिशा देने वाली होगी। अनुमान है कि करीब 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना आठ वर्षों में पूरी होगी और 2800 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी।

loader

 

आधुनिक तकनीक से लैस होगा संयंत्र

भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (NPCIL) की उन्नत तकनीक से तैयार यह परियोजना सुरक्षा और उत्पादन, दोनों ही दृष्टि से विशेष होगी। संयंत्र में 700-700 मेगावाट क्षमता के चार रिएक्टर स्थापित किए जाएंगे, जो देश के अब तक के बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में शामिल होंगे। इनसे प्रतिदिन 2800 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

 




Rajasthan News: Mahi Banswara Nuclear Power Project, PM Narendra Modi to Lay Foundation Stone for Power Plant

माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना
– फोटो : अमर उजाला


दुर्ग से भी अधिक मजबूत सुरक्षा व्यवस्था

परियोजना के निर्माण में रिएक्टर बिल्डिंग के लिए बने विशाल गुंबद (डोम) में दोहरी दीवारें होंगी। दोनों दीवारों के बीच एक मीटर का अंतराल रखा जाएगा, ताकि हवा के दबाव और आपात स्थितियों को नियंत्रित किया जा सके। यही कारण है कि इसे देश का 27वां सबसे सुरक्षित और सुदृढ़ प्लांट माना जा रहा है। संयंत्र इतना मजबूत होगा कि मिसाइल हमला भी उस पर असर नहीं कर पाएगा। यहां यूरेनियम से नाभिकीय विखंडन के जरिए बिजली बनाई जाएगी।

 

रावतभाटा से बड़ा होगा उत्पादन

राजस्थान का प्रसिद्ध रावतभाटा परमाणु बिजलीघर वर्तमान में 2500 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है, जबकि बांसवाड़ा संयंत्र में 2800 मेगावाट बिजली बनेगी। यह उत्पादन प्रदेश की कुल बिजली खपत का करीब 20 प्रतिशत पूरा करेगा। परियोजना की पहली यूनिट ग्राउंड वर्क शुरू होने के लगभग साढ़े पांच साल बाद तैयार होगी और सात वर्षों में पूरा प्लांट संचालित हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: सरकारी कर्मचारी ने क्वार्टर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में उड़ेला दर्द- मुझे चाय का कप समझा

 


Rajasthan News: Mahi Banswara Nuclear Power Project, PM Narendra Modi to Lay Foundation Stone for Power Plant

माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना
– फोटो : अमर उजाला


रोजगार और विकास की नई राह

परियोजना से सीधे तौर पर 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 20 हजार लोगों को लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा, 623 हैक्टेयर भूमि पर बनने वाली यह परियोजना माही बांध के 5 टीएमसी पानी का उपयोग करेगी।

 


Rajasthan News: Mahi Banswara Nuclear Power Project, PM Narendra Modi to Lay Foundation Stone for Power Plant

वंदे भारत एक्सप्रेस
– फोटो : अमर उजाला


प्रधानमंत्री की यात्रा और अन्य सौगातें

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर प्रदेश को और भी बड़ी सौगात देंगे। वे बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे। साथ ही पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

 


Rajasthan News: Mahi Banswara Nuclear Power Project, PM Narendra Modi to Lay Foundation Stone for Power Plant

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
– फोटो : अमर उजाला


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पूरे राजस्थान में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: स्कूल बस ड्राइवर ने बच्चों से लगवाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, हर रोज करवाता था यह काम




Source link

Leave a Comment