Ramkesh Meena Murder Case Forensic Science Student Applies All Her Knowledge To Eradicate Evidence Of Murder – Amar Ujala Hindi News Live


शुजात आलम, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आकाश दुबे

Updated Mon, 27 Oct 2025 09:55 PM IST

रामकेश की हत्या के बाद करीब 6:30 घंटे तक अमृता और सुमित शव ठिकाने लगाने में जुटे रहे। आरोपियों ने पीटने के बाद रामकेश की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बाद में शव को बेड पर लिटा दिया। रसोई से घी-रिफाइंड लाकर शव पर डाला। इसके बाद फ्लैट में रखी मोटी-मोटी किताबों से शव की चिता सजाई गई।


Ramkesh Meena murder case Forensic science student applies all her knowledge to eradicate evidence of murder

रामकेश मीणा हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


तिमारपुर के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी के छात्र रामकेश मीणा हत्याकांड को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। सबूत मिटाने के लिए हत्यारोपी अमृता चौहान ने अपनी फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई के सारे तिगड़म शव ठिकाने लगाने में लगाए। हत्या से पहले अमृता ने सुमित के साथ मिलकर कई क्राइम वेब सीरीज देखीं ताकि फंसने की कोई गुंजाइश न रहें। लेकिन उनकी हर तिकड़म की मुखबिरी उनकी मोबाइल फोन की लोकेशन ने कर दी। 



Source link

Leave a Comment