Ramkesh Meena Was Friends With Many Girls – Amar Ujala Hindi News Live



तिमारपुर के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी के छात्र रामकेश हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को उसके लैपटॉप से 15 से अधिक लड़कियों को फोटो और वीडियो मिले हैं। मंगलवार को दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) रविंद्र यादव ने इसकी जानकारी मीडिया को दी।




Ramkesh Meena was friends with many girls

रामकेश मीणा हत्याकांड की आरोपी अमृता चौहान
– फोटो : इंस्टाग्राम


हालांकि उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने इससे इनकार करते हुए लैपटॉफ की एफएसएल जांच की बात की है। उनका कहना है कि एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा। फिलहाल छानबीन के दौरान पुलिस को रामकेश का मोबाइल फोन बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस उसे बरामद करने का प्रयास कर रही है।


Ramkesh Meena was friends with many girls

आरोपी अमृता चौहान और मृतक रामकेश मीणा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो तीनों ही आरोपी अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप को दोबारा से पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। हालांकि आरोपियों का कहना है कि उन्होंने रामकेश का मोबाइल कमरे में ही छोड़ दिया था, पुलिस को जांच के दौरान जला हुआ मोबाइल नहीं मिला।


Ramkesh Meena was friends with many girls

रामकेश मीणा हत्याकांड की आरोपी अमृता चौहान
– फोटो : इंस्टाग्राम


इस बात का पता किया जा रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आरोपियों ने मोबाइल को कहीं छिपा दिया हो या उसको नष्ट कर दिया हो। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामला चूंकि बेहद हाई प्रोफाइल हो चुका है, इसलिए जांच अधिकारी एक-एक कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं। केस में और फॉरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं।


Ramkesh Meena was friends with many girls

रामकेश मीणा हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


हार्ड डिस्क में रखे था अमृता के अश्लील वीडियो-फोटो

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामकेश की लिव-इन पार्टनर रही अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो को उसने एक हार्ड डिस्क में रखे हुए थे। पिछले करीब दो-तीन माह से वह इनको डिलीट करने या उसे दे देने की मांग कर रही थी। रामकेश इसके लिए आना-कानी कर रहा था। अमृता ने उसको प्राप्त करने के लिए उसकी हत्या कर दी।




Source link

Leave a Comment