गोरखपुर से सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया। शुक्रवार रात को रवि किशन के निजी मोबाइल नंबर पर लगातार धमकी भरे फोन आए, जिनमें न केवल अपशब्द कहे गए बल्कि उनकी धार्मिक आस्था और परिवार को लेकर भी अभद्र बातें की गईं। इसी मामले पर अब रवि किशन ने बात की है।
रवि किशन ने मामले को बताया गंभीर
रवि किशन ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य धमकी नहीं है, बल्कि इसके पीछे “एंटी-सनातन ताकतों” का हाथ है- जो हिंदू संस्कृति और राष्ट्रवादी सोच के खिलाफ काम कर रही हैं। शनिवार को मीडिया से बातचीत में रवि किशन ने कहा, ‘यह घटना दिखाती है कि देश में एंटी-सनातन ताकतें कितनी सक्रिय हो चुकी हैं। किसी सांसद और कलाकार को धमकी देना मामूली बात नहीं है। इसके पीछे कोई बहुत ताकतवर गिरोह काम कर रहा है। हम डरने वाले नहीं हैं। कानून अपना काम करेगा और अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी।’
रवि किशन ने धमकी मिलने पर क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा कि धमकियों का यह सिलसिला राजनीतिक साजिश का हिस्सा है, जिसका सीधा संबंध बिहार विधानसभा चुनाव से है। रवि किशन इन दिनों भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर बिहार में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां यह समझ चुकी हैं कि जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली, इसलिए हताशा और डर फैलाने की राजनीति अपनाई जा रही है।
#WATCH | Gorakhpur, Uttar Pradesh: On receiving death threats, BJP MP Ravi Kishan says, “This threat clearly shows how powerfully active anti-Sanatan forces have become. There must be someone very powerful behind this. No one would threaten a Member of Parliament, a superstar… pic.twitter.com/b4elhpxYlr
— ANI (@ANI) November 1, 2025
यह खबर भी पढ़ें: कनाडा से क्यों बॉलीवुड में रजत बेदी को वापस लेकर आए आर्यन खान, फराह खान ने किया खुलासा
रवि किशन ने साफ कहा, ‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना के सिपाही हैं। ऐसी धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं। मुझे कहा गया कि अगर बिहार गया तो जान से मार देंगे, लेकिन मैं वहां जाऊंगा, जनता से मिलूंगा और सच बोलूंगा।’
मामले में दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले में रामगढ़ ताल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, फोन कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने सांसद को जान से मारने की धमकी दी थी। गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और कॉल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराओं 302, 351(3) और 352 के तहत दर्ज हुआ है। शिकायत सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी द्वारा दर्ज कराई गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस नंबर से कॉल आया, वह वर्चुअल आईडी से जुड़ा हुआ है और संभवत किसी अन्य राज्य से किया गया। इस मामले में साइबर सेल की टीम भी शामिल की गई है।
धर्म और विचारधारा पर हमला- रवि किशन
रवि किशन ने इस घटना को न केवल अपनी सुरक्षा से जुड़ा बताया बल्कि इसे धर्म और विचारधारा पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा- ‘एंटी-सनातन सोच वालों को लगता है कि वे धमकाकर किसी की आवाज़ दबा देंगे, लेकिन वे भूल गए हैं कि मैं कलाकार होने के साथ एक कर्मयोगी भी हूं। मैं धर्म और देश की रक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।’ गोरखपुर में उनके समर्थकों ने भी इस धमकी के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि रवि किशन पर हमला दरअसल हिंदू मान्यता और सनातन संस्कृति पर हमला है। वहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगा। रवि किशन ने अंत में कहा कि “यह लड़ाई केवल मेरी नहीं है, यह उस हर व्यक्ति की है जो धर्म, संस्कृति और सच्चाई के लिए आवाज़ उठाता है।”