रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव में रविवार की शाम जमीन विवाद को लेकर चल रही पंचायत बैठक के दौरान गोलीबारी हो गई। इस घटना में दो लोगों की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिससे गांव में दहशत और तनाव का माहौल बन गया।
बहस बढ़ने के बाद चलीं गोलियां
जानकारी के अनुसार, डुमरिया गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती चल रही थी। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और विवाद इतना उग्र हो गया कि अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। गोली लगने से दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई।
पढ़ें- Crime: बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार मैट्रिक के छात्र की गोली मारकर हत्या की; गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क
घटना के बाद गांव में तनाव
दो लोगों की मौत की खबर फैलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश देखा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में तनाव बना हुआ है और लोग सहमे हुए हैं।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रोहतास के पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ सासाराम मुफस्सिल थाना सहित आसपास के कई थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।