Rss:’हम भारत के लिए काम करते हैं, अमेरिका में कोई लॉबिंग फर्म नहीं हायर’; आरएसएस का कांग्रेस पर पलटवार – Rss Rejects Congress Allegation, Says It Works For Bharat And Hired No Lobbying Firm In The Us


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कांग्रेस के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि संघ ने अमेरिका में अपनी छवि सुधारने के लिए ‘पाकिस्तान की आधिकारिक लॉबिंग फर्मों में से एक’ को हायर किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आरएसएस ने अमेरिकी लॉ फर्म स्क्वॉयर पैटन बोग्स (एसपीबी) को अपने हितों को बढ़ाने के लिए जोड़ा है  यह राष्ट्रीय हित के साथ विश्वासघात जैसा कदम है।

कांग्रेस के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत में काम करता है और अमेरिका में किसी भी लॉबिंग फर्म को नियुक्त नहीं किया है। उन्होंने साफ किया कि संघ का कार्य केवल भारत और भारतीय समाज के हित में है और किसी विदेशी एजेंसी या फर्म से उसका कोई संबंध नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Pune Accident: नवले ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में फंसी कार, आग लगने से आठ लोगों की मौत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्वीकार किया था कि संघ कोई पंजीकृत संगठन नहीं है और टैक्स भी नहीं देता। रमेश ने आगे कहा अब पता चला है कि आरएसएस ने पाकिस्तान की आधिकारिक लॉबिंग फर्म स्क्वॉयर पैटन बोग्स को अमेरिका में अपने हित साधने के लिए बड़ी रकम दी है।

ये भी पढ़ें:- ‘दोषियों को सजा जरूर मिलेगी’, दिल्ली आतंकी घटना पर कांग्रेस नेता बोले- देश को एकजुट रहना चाहिए

रमेश ने अपने पोस्ट में एक यूएस सीनेट लॉबिंग डिस्क्लोजर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें बताया गया था कि उक्त लॉ फर्म ने आरएसएस के लिए लॉबिंग रजिस्टर की है। हालांकि, आरएसएस ने कांग्रेस के इस आरोप को भ्रामक और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है।



Source link

Leave a Comment