Sania Mirza Exclusive Interview Tennis Star Brings Her New Talk Show Serving It Up With Sania – Amar Ujala Hindi News Live – टॉक शो लेकर आईं सानिया मिर्जा, बोलीं


टेनिस कोर्ट पर अपने खेल से सबका दिल जीतने वाली सानिया मिर्जा अब कैमरे के दूसरी तरफ उतनी ही बेबाक नजर आ रही हैं। अब टेनिस की दुनिया से इतर, सानिया एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। वो अपना नया टॉक शो ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ लेकर आई हैं। इस शो में वो सवालों के जवाब देती नहीं, बल्कि खुद सवाल पूछती नजर आ रही हैं। शो में खेल, एंटरटेनमेंट और पॉप कल्चर की जानी-मानी हस्तियां सानिया के साथ खुलकर बातचीत करती नजर आएंगी। अब अमर उजाला से खास बातचीत में सानिया ने शो लेकर बात की। साथ ही उन्होंने अपनी सोच, मां होने के सफर, सोशल मीडिया से रिश्ता और अपने बारे में कई अनसुनी बातों को भी साझा किया।

आपने जिंदगी भर कैमरे के सामने खेला और लोगों के सवालों का जवाब दिया। अब कैमरे के दूसरी तरफ आने का मन क्यों हुआ?

मुझे हमेशा खुद को चैलेंज करना पसंद है। इस बार सोचा, कैमरे के दूसरी तरफ बैठा जाए। हमेशा लोग मुझसे सवाल पूछते थे, तो इस बार मैंने तय किया कि मैं उनसे सवाल करूं। यह मेरे लिए नया और मजेदार अनुभव रहा। जिन लोगों को कई साल से जानती हूं, उन्हें इस शो में एक नए रूप में देखा। ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ का आइडिया वहीं से आया। नाम भी खास है। हम स्मूदी सर्व करते हैं, टेनिस में सर्व करते हैं और अब सवाल सर्व करते हैं। पर असल में हम सच्ची बातें सर्व कर रहे हैं। मकसद है सच्चा रहना, जागरूक रहना और लोगों को वैसा दिखाना जैसे वो सच में हैं।



Source link

Leave a Comment