बोतल को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां
वीडियो में सारा अपने दोस्तों के साथ सड़क पर चलते हुए नजर आती हैं। इस दौरान उनके हाथ में एक बोतल दिखाई दे रही है, जिसे कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बीयर की बोतल बताकर आपत्तिजनक टिप्पणियां शुरू कर दीं। कई यूजर्स ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम घसीटते हुए सारा को निशाना बनाया, जिसे लेकर विवाद और गहरा गया।
क्रिकेट से दूरी की वजह पहले ही बता चुकी हैं सारा
अगस्त में सारा तेंदुलकर ने क्रिकेट को करियर के रूप में न चुनने की वजह पर भी खुलकर बात की थी। उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं। इस पर सारा ने कहा था, ‘कभी नहीं। क्रिकेट हमेशा मेरे भाई की पसंद रही है। मैंने गली क्रिकेट खेला है, लेकिन कभी इसे करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा।’
वेलनेस सेक्टर में सारा का नया कदम
पेशेवर मोर्चे पर सारा तेंदुलकर ने भारत के वेलनेस सेक्टर में मजबूती से कदम रखा है। उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में पिलाटेस अकादमी की शुरुआत की है। यह दुबई स्थित लोकप्रिय पिलाटेस अकादमी की चौथी शाखा है, जिसे 21 अगस्त 2025 को आम लोगों के लिए खोला गया। एक इंटरव्यू में सारा ने कहा, ‘पिलाटेस ने मेरी फिटनेस जर्नी में अहम भूमिका निभाई है। मेरे लिए वेलनेस सिर्फ वर्कआउट या डाइट नहीं, बल्कि संतुलन है, जो आपको सेहत का ख्याल रखने के साथ जिंदगी की छोटी खुशियों का आनंद लेने देता है।’



