Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Satish
shah
Net
Worth:
25
अक्टूबर
2025
की
दोपहर
में
बॉलीवुड
से
जुड़ी
एक
बुरी
खबर
सामने
आई।
दिग्गज
अभिनेता
सतीश
शाह
का
निधन
हो
गया।
वे
अपने
शानदार
अभिनय
और
बेमिसाल
कॉमिक
टाइमिंग
के
लिए
जाने
जाते
थे।
‘साराभाई
वर्सेस
साराभाई’
से
लेकर
‘मैं
हूं
ना’
तक,
उन्होंने
ऐसे
कई
यादगार
किरदार
निभाए
जो
आज
भी
दर्शकों
के
दिलों
में
बसते
हैं।
उनका
अभिनय
सफर
थिएटर
से
शुरू
होकर
फिल्मों
और
टीवी
की
दुनिया
तक
फैला
रहा।

अभिनय
से
बनाई
करोड़ों
की
संपत्ति
हालांकि
सतीश
शाह
ने
अपनी
नेट
वर्थ
को
हमेशा
निजी
रखा,
लेकिन
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
उन्होंने
फिल्मों,
टीवी
शोज़
और
विज्ञापनों
से
काफी
संपत्ति
अर्जित
की।
अनुमान
लगाया
जाता
है
कि
उनके
निधन
के
समय
तक
उनकी
कुल
संपत्ति
40
से
45
करोड़
रुपये
के
बीच
थी।
बताया
जाता
है
कि
उन्हें
प्रति
फिल्म
2
से
5
करोड़
रुपये
तक
फीस
मिलती
थी।
इसके
अलावा,
उन्होंने
मुंबई
सहित
देश
के
कई
हिस्सों
में
रियल
एस्टेट
में
भी
निवेश
किया
था।
सादगी
और
समाजसेवा
के
प्रतीक
थे
सतीश
शाह
सतीश
शाह
केवल
एक
कलाकार
नहीं,
बल्कि
एक
संवेदनशील
समाजसेवी
भी
थे।
वे
शिक्षा,
स्वास्थ्य
और
पर्यावरण
से
जुड़े
कई
एनजीओ
और
चैरिटेबल
संगठनों
के
साथ
सक्रिय
रूप
से
जुड़े
हुए
थे।
अपने
प्रोडक्शन
हाउस
‘आइरिस
प्रोडक्शंस’
के
माध्यम
से
वे
ऐसे
नाटकों
और
फिल्मों
का
निर्माण
करते
थे,
जो
सामाजिक
मुद्दों
पर
आधारित
होती
थीं
और
जागरूकता
फैलाने
का
काम
करती
थीं।
हर
पीढ़ी
के
दिलों
में
जिंदा
रहेंगे
सतीश
शाह
सतीश
शाह
ने
अपने
करियर
की
शुरुआत
गुजराती
थिएटर
से
की
थी
और
विजय
तेंदुलकर
जैसे
दिग्गजों
के
साथ
कई
नाटकों
में
काम
किया।
उन्हें
टीवी
सीरियल
‘यह
जो
है
जिंदगी’
(1984)
से
पहचान
मिली,
जिसके
बाद
वे
‘दिलवाले
दुल्हनिया
ले
जाएंगे’,
‘हम
साथ-साथ
हैं’
और
‘फिर
भी
दिल
है
हिंदुस्तानी’
जैसी
फिल्मों
का
अहम
हिस्सा
बने।
उनकी
कॉमेडी,
विनम्रता
और
इंसानियत
ने
उन्हें
सिनेमा
का
सच्चा
“कॉमन
मैन
स्टार”
बना
दिया।
ऐसे
में
उनकी
असली
संपत्ति
सिर्फ
रुपए-पैसों
में
नहीं,
बल्कि
उन
लाखों
दर्शकों
के
दिलों
में
है,
जिनके
चेहरे
पर
उन्होंने
मुस्कान
बिखेरी।
-

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘बाघा’ पर टूटा दुखों का पहाड़, तन्मय वेकारिया की मां की मौत, पोस्ट हुआ वायरल
-

संजय कपूर की 30,000 Cr संपत्ति विवाद के बीच प्रिया सचदेव ने क्यों की ऐसी पूजा, क्या शुरू हुई कोई दूसरी तैयारी?
-

एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई
-

YouTube से इतना पैसा छाप रही है अर्चना पूरन सिंह की फैमिली, कुल संपत्ति जान पकड़ लेंगे माथा
-

Govinda को गोली लगने के एक साल बाद बेटी टीना आहूजा का शॉकिंग खुलासा, क्या हुआ था उस दिन? खोला ऐसा राज
-

ऋषभ टंडन की मौत के 24 घंटे बाद रशियन पत्नी ने ये क्या लिख दिया? 12 दिन पहले कपल ने किया था ये काम
-

Asrani Last Video: मौत से 7 दिन पहले असरानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था ऐसा वीडियो, क्या है रील की कहानी?
-

‘आमिर खान सबसे चालाक लोमड़ी’, फेमस फिल्ममेकर ने खोली मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पोल, बताया ऐसा सच
-

क्यों सलमान खान संग हुई लड़ाई को लेकर चुप रहीं ऐश्वर्या राय? क्यों डर गई थीं एक्ट्रेस? 23 साल बाद खुला ऐसा राज
-

संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास की ‘स्पिरिट’ का अनाउंसमेंट टीजर डाला, इसी में फिल्म की कहानी खुल गई!
-

52 की उम्र में ‘आइटम डांस’ के साथ इन 5 चीजों से करोड़ों छापती हैं Malaika Arora, लोगों को ऐसे बनाती हैं दीवाना
-

Prabhas Property: कहां-कहां हैं प्रभास की प्रॉपर्टीज? जानें ‘बाहुबली’ के साम्राज्य में छिपी है कितनी दौलत