Entertainment
oi-Ankur Sharma
Satish
Shah:
एक्टर
सतीश
शाह
की
मौत
से
बॉलीवुड
और
टीवी
जगत
में
शोक
की
लहर
है,
किसी
को
यकीन
ही
नहीं
हो
रहा
कि
अपने
खुशनुमा
अंदाज
से
लोगों
के
हंसाने
वाले
सतीश
शाह
अब
हमारे
बीच
नहीं
रहे,
हर
कोई
सदमे
में
है।
मालूम
हो
कि
सतीश
शाह
का
शनिवार
को
किडनी
फेल
होने
की
वजह
से
निधन
हो
गया
वो
74
साल
के
थे।
सतीश
शाह
ने
अपनी
पर्सनल
लाइफ
को
हमेशा
लाइमलाइट
से
काफी
दूर
रखा
इसलिए
उनकी
निजी
जिंदगी
में
वो
क्या-क्या
फेस
कर
रहे
थे,
ये
केवल
उनके
करीबी
दोस्तों
को
पता
है।

उनके
क्लोज
फ्रेंड
और
मशहूर
अभिनेता
सचिन
पिलगांवकर
ने
उनके
बारे
में
जो
बताया
उसे
सुनकर
आप
हैरान
रह
जाएंगे।
एक्टर
ने
सतीश
शाह
के
साथ
मराठी
फिल्म
‘गम्मत
जम्मत’
में
काम
किया
था।
हमने
कितना
अच्छा
वक्त
साथ
बिताया
कह
नहीं
सकता’
(Satish
Shah)
‘न्यूज18
शोशा’
से
बात
करते
हुए
सचिन
ने
भावुक
होते
हुए
कहा
कि
‘सतीश
मेरा
जिगरी
यार
था,
हम
लंबे
वक्त
से
साथ
थे,
आज
12.56
पर
उसका
मैसेज
आया
था,
तब
तक
सब
सही
था
लेकिन
अब
उसके
जाने
की
खबर
सुनकर
मैं
एकदम
से
सदमे
में
हूं,
समझ
ही
नहीं
पा
रहा
कि
ये
क्या
हुआ?
वो
यारों
का
यार
था,
मैं
,
मेरी
वाइफ
सुप्रिया,
सतीश
और
उसकी
वाइफ
मधु
बहुत
अच्छे
दोस्त
थे,
हमने
कितना
अच्छा
वक्त
साथ
बिताया
कह
नहीं
सकता।’
‘मधु
को
अल्जाइमर
है’
(Satish
Shah)
‘मधु
को
अल्जाइमर
है,
सतीश
उसके
लिए
जीना
चाहता
था,
उसने
किडनी
ट्रांसप्लांट
भी
करवाया
था,
मैं
समझ
नहीं
पा
रहा
कि
अब
मधु
खुद
को
कैसे
संभालेगी।’
सतीश
का
पूरा
नाम
सतीश
रविलाल
शाह
था
आपको
बता
दें
कि
एक्टर
सतीश
का
पूरा
नाम
सतीश
रविलाल
शाह
था,उन्हें
‘जाने
भी
दो
यारो’
(1983),
‘ये
जो
है
जिंदगी’
(1984),
‘साराभाई
बनाम
साराभाई’
(2004),
‘हम
आपके
हैं
कौन’,
‘हम
साथ-साथ
हैं’,
‘मैं
हूं
ना’
(2004),
‘कल
हो
ना
हो’
(2003),
‘फना’
(2006),
और
‘ओम
शांति
ओम’
(2007)
जैसी
फिल्मों
में
उनकी
प्रतिष्ठित
हास्य
भूमिकाओं
के
लिए
जाना
जाता
है।
Satish
Shah
ने
1982
में
डिज़ाइनर
मधु
शाह
से
शादी
की
थी
2008
में,
उन्होंने
अर्चना
पूरन
सिंह
के
साथ
कॉमेडी
सर्कस
को
जज
किया।
2015
में,
उन्हें
भारतीय
फिल्म
और
टेलीविजन
संस्थान
(एफटीआईआई)
सोसायटी
का
सदस्य
नियुक्त
किया
गया
था।
सतीश
शाह
ने
1982
में
डिज़ाइनर
मधु
शाह
से
शादी
की
थी।
उनके
निधन
से
उनके
फैंस
सदमे
में
हैं,
उन्होंने
एक्टर
की
आत्मा
की
शांति
के
लिए
प्रार्थना
की
है।
-

Satish Shah Death: नहीं रहे सतीश शाह, बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, कैसे हुई एक्टर की मौत?
-

Satish Shah Death Reason: सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, इस बीमारी की वजह से रुक गई सांसें
-

Satish Shah: ‘काटे नहीं कटते लम्हे इंतजार के’, सतीश शाह ने इन लाइनों को किया अमर, भावुक हुए सलमान खान, Video
-

Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्टर
-

Govinda को गोली लगने के एक साल बाद बेटी टीना आहूजा का शॉकिंग खुलासा, क्या हुआ था उस दिन? खोला ऐसा राज
-

सलमान खान के ‘ससुर’ और मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन, जानिए किस जाति से था ताल्लुक? इस वजह से गई जान
-

‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, फिरौती में मांगे लाखों रुपये
-

Piyush Pandey: क्या है पीयूष पांडे की मौत का कारण? बहन ईला अरुण ने खोला राज, क्या करती है पत्नी?
-

‘ऐश्वर्या राय से शादी करेगा?’, Hotmail को-फाउंडर सबीर पर ऐसे बरसे थे सलमान खान, सिगरेट से किया था ऐसा हाल
-

मलाइका अरोड़ा की उम्र कितनी है? Age को लेकर मचा बवाल, बहन अमृता अरोड़ा का शॉकिंग खुलासा, ये है सच
-

Bihar Chunav 2025: ‘कमरे के अंदर हर आदमी अश्लील’, ये क्या बोल गए Khesari Lal Yadav? मचा हंगामा
-

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘बाघा’ पर टूटा दुखों का पहाड़, तन्मय वेकारिया की मां की मौत, पोस्ट हुआ वायरल
-

संजय कपूर की 30,000 Cr संपत्ति विवाद के बीच प्रिया सचदेव ने क्यों की ऐसी पूजा, क्या शुरू हुई कोई दूसरी तैयारी?
-

‘आमिर खान सबसे चालाक लोमड़ी’, फेमस फिल्ममेकर ने खोली मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पोल, बताया ऐसा सच
-

संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास की ‘स्पिरिट’ का अनाउंसमेंट टीजर डाला, इसी में फिल्म की कहानी खुल गई!