Entertainment
oi-Purnima Acharya
Satish
Shah
Prayer
Meet:
फिल्म
इंडस्ट्री
के
दिग्गज
अभिनेता
सतीश
शाह
अब
इस
दुनिया
में
नहीं
रहे।
गत
25
अक्टूबर
2025
को
किडनी
फेलियर
के
चलते
उनका
निधन
हो
गया
था।
वहीं
27
अक्टूबर
2025
(सोमवार)
की
रात
मुंबई
में
उनके
लिए
एक
प्रेयर
मीट
(प्रार्थना
सभा)
रखी
गई
थी।
सिंगर
सोनू
निगम
ने
गाया
एक्टर
का
फेवरेट
गाना
इस
प्रेयर
मीट
में
दिवंगत
एक्टर
सतीश
शाह
की
पत्नी
मधु
शाह
समेत
फिल्म
जगत
के
कई
सितारे
शामिल
हुए
थे।
इस
सभा
से
एक
इमोशनल
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है,
जिसमें
सिंगर
सोनू
निगम
सतीश
शाह
का
पसंदीदा
गीत
‘तेरे
मेरे
सपने
अब
एक
रंग
हैं’
गाते
नजर
आ
रहे
हैं।

पत्नी
मधु
शाह
भी
गुनगुनाने
लगीं
गाना
-वीडियो
में
सिंगर
सोनू
निगम
दिवंगत
एक्टर
सतीश
शाह
की
पत्नी
मधु
शाह
के
सामने
बैठकर
ये
गीत
गाते
दिख
रहे
हैं।
गाना
सुनते-सुनते
मधु
शाह
भी
बेहद
भावुक
हो
जाती
हैं।
सोनू
निगम
जैसे
ही
माइक
उनकी
ओर
बढ़ाते
हैं,
वह
खुद
भी
गाने
की
कुछ
लाइनें
गुनगुनाने
लगती
हैं।
-इस
दौरान
मधु
शाह
के
चेहरे
पर
खालीपन
और
दर्द
साफ
झलकता
है।
ऐसा
लग
रहा
था
जैसे
वह
अपने
पति
की
यादों
में
खो
गई
हों।
ये
दृश्य
देखकर
वहां
मौजूद
लोग
और
फैंस
भावुक
हो
उठे
थे।
मधु
शाह
की
हालत
देख
लोग
हुए
भावुक
-वायरल
हो
रहे
इस
वीडियो
पर
सोशल
मीडिया
यूजर्स
ने
भी
इमोशनल
रिएक्शन्स
दिए
हैं।
एक
यूजर
ने
लिखा
है-
मेरा
दिल
फट
गया
इन्हें
देखकर,
भगवान
इन्हें
संभाले।
वहीं
एक
दूसरे
यूजर
ने
लिखा
है-
सोनू
जी
ने
जिस
तरह
से
सतीश
जी
को
उनके
पसंदीदा
गाने
से
याद
किया,
वो
काबिल-ए-तारीफ
है।
-वहीं
कुछ
लोगों
ने
ये
भी
नोटिस
किया
कि
मधु
शाह
ने
अपना
मंगलसूत्र
अब
भी
पहना
हुआ
था।
एक
फैन
ने
लिखा
है-
मधु
शाह
ने
अभी
भी
मंगलसूत्र
पहन
रखा
है,
ये
उनके
सच्चे
प्यार
की
निशानी
है।
हालांकि
इस
मौके
पर
सतीश
शाह
की
पत्नी
मधु
शाह
एकदम
बेसुध
नजर
आईं।
-ऐसा
लग
रहा
था
जैसे
कि
मधु
शाह
समझ
ही
नहीं
पा
रही
हैं
कि
उनके
साथ
क्या
हुआ
है।
आपको
बता
दें
कि
मधु
शाह
अल्जाइमर
की
पेशेंट
हैं।
ऐसे
में
वह
अपनी
लाइफ
से
जुड़ी
कई
चीजों
को
अक्सर
भूल
जाती
हैं।
सतीश
शाह
की
याद
में
रोने
लगे
साथी
कलाकार
श्रद्धांजलि
सभा
में
पहुंचे
कई
सितारों
ने
सतीश
शाह
के
साथ
बिताए
खूबसूरत
पलों
को
याद
किया।
अभिनेता
सचिन
पिलगांवकर
ने
बताया
कि
सतीश
शाह
ने
किडनी
ट्रांसप्लांट
सिर्फ
इसलिए
करवाया
था
ताकि
वह
अपनी
पत्नी
मधु
की
बेहतर
देखभाल
कर
सकें,
जो
लंबे
समय
से
अल्जाइमर
जैसी
बीमारी
से
जूझ
रही
हैं।
सतीश
शाह
के
इस
त्याग
और
समर्पण
की
कहानी
सुनकर
वहां
मौजूद
लोग
और
भी
भावुक
हो
गए
थे।
सतीश
शाह
का
शानदार
एक्टिंग
करियर
-सतीश
शाह
ने
अपने
चार
दशकों
के
करियर
में
हिंदी
सिनेमा
और
टीवी
दोनों
ही
जगत
में
अमिट
छाप
छोड़ी।
उन्होंने
250
से
अधिक
फिल्मों
में
काम
किया
था।
उन्हें
सबसे
पहले
कुंदन
शाह
की
1983
की
क्लासिक
फिल्म
‘जाने
भी
दो
यारो’
में
कमिश्नर
डिमेलो
के
किरदार
से
पहचान
मिली
थी।
-इसके
बाद
सतीश
शाह
ने
‘शक्ति’,
‘हम
साथ
साथ
हैं’,
‘कल
हो
ना
हो’,
‘मैं
हूं
ना’,
‘फना’
और
‘ओम
शांति
ओम’
जैसी
सुपरहिट
फिल्मों
में
यादगार
अभिनय
किया।
टीवी
की
दुनिया
में
उन्होंने
‘साराभाई
वर्सेस
साराभाई’
में
इंद्रवदन
साराभाई
का
किरदार
निभाकर
दर्शकों
के
दिलों
में
खास
जगह
बनाई
थी।
-सतीश
शाह
की
प्रेयर
मीट
ने
हर
किसी
को
भावुक
कर
दिया
था।
सोनू
निगम
का
गाना,
मधु
शाह
की
आंखों
का
सूनापन
और
लोगों
की
दुआएं,
ये
सब
मिलकर
उस
शख्स
को
सच्ची
श्रद्धांजलि
देते
दिखे,
जिसने
अपनी
पूरी
जिंदगी
हंसी
और
खुशियों
से
भरी
थी।
-

Satish Shah: ‘उसे अल्जाइमर, बीवी के लिए जीना चाहता था’, दोस्त सतीश के बारे में एक्टर सचिन ने खोला बड़ा राज
-

Satish Shah funeral: पंचत्तव में विलीन हुए सतीश शाह, 74 साल के एक्टर को किसने दी मुखाग्नि?
-

Mouni Roy के रेस्तरां ‘बदमाश’ में 400 रुपए में मिलती है भेल, मेन्यू कार्ड मेन्यू देखकर पकड़ लेंगे माथा
-

मां बनने के बाद ऐसा हो गया है परिणीति चोपड़ा का हाल, पापा राघव चड्ढा ने बता दी ऐसी बात
-

क्या सच में सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकवादी’ घोषित किया? क्या है इसके पीछे की सच्चाई? खुला ऐसा राज
-

जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद लेने जा रहे हैं तलाक? क्या हुआ कपल के साथ?
-

सतीश शाह की जलती चिता के सामने ‘साराभाई’ की टीम ने क्यों गाया ऐसा गाना? क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह
-

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर ‘वध 2’ की रिलीज डेट आई सामने, इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
-

Sonu Nigam: ‘नफरत फैलाने वालों के मुंह पर तमाचा’, अजान के चलते सिंगर ने रोका प्रोग्राम, Video वायरल
-

‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, फिरौती में मांगे लाखों रुपये
-

Satish Shah: ‘काटे नहीं कटते लम्हे इंतजार के’, सतीश शाह ने इन लाइनों को किया अमर, भावुक हुए सलमान खान, Video
-

Bengaluru-Mumbai train: बेंगलुरु-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन हो रही शुरू, 18 घंटे से बहुत कम हो जाएगा सफर का समय
-

Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकी’ घोषित किया, क्या है पूरा मामला?
-

Satish Shah: ‘उसे अल्जाइमर, बीवी के लिए जीना चाहता था’, दोस्त सतीश के बारे में एक्टर सचिन ने खोला बड़ा राज
-

Satish Shah funeral: पंचत्तव में विलीन हुए सतीश शाह, 74 साल के एक्टर को किसने दी मुखाग्नि?