Entertainment
oi-Bhavna Pandey
Satish
Shah
no
more:
बॉलीवुड
के
दिग्गज
एक्टर
सतीश
शाह
का
25
अक्टूबर
को
अचानक
निधन
हो
गया।’
सतीश
शाह
किडनी
संबंधी
बीमारी
से
जूझ
रहे
थे।
74
साल
वर्षीय
सतीश
शाह
की
तबीयत
शनिवार
को
अचानक
बिगड़ी
तो
उन्हें
हिंदुजा
अस्पताल
ले
जाया
गया
जहां
2.30
बजे
उन्होंने
अंतिम
सांस
ली।
सतीश
शाह
किडनी
संबंधी
बीमारी
से
लंबे
समय
ये
ग्रसित
थे
और
घर
पर
ही
उनका
इलाज
चल
रहा
था।
सतीश
का
पूरा
नाम
सतीश
रविलाल
शाह
था
आइकोनिक
सिटकॉम
‘साराभाई
वर्सेज
साराभाई’
में
इंद्रवर्धन
साराभाई
की
अपनी
भूमिका
के
लिए
बेहद
पसंद
किया
गया।
सतीश
शाह
की
अचानक
मौत
की
खबर
से
बॉलीवुड
में
मातम
पसर
गया
है।

सतीश
शाह
का
जन्म,
जाति
और
पढ़ाई?
सतीश
शाह
का
जन्म
25
जून
1951
को
मुंबई
में
एक
गुजराती
परिवार
में
हुआ
था।
सतीश
शाह
मांडवी
के
कच्छी
गुजराती
थे।
सतीश
शाह
ने
सेंट
जेवियर्स
कॉलेज
से
पढ़ाई
की
और
फिर
फिल्म
व
टेलीविजन
की
दुनिया
में
कदम
रखा।
सतीश
शाह
के
परिवार
में
कौन-कौन
है?
डिजाइनर
मधु
शाह
से
1974
में
सतीश
शाह
ने
लव
मैरिज
की
थी।
सिप्टा
फिल्म
फेस्टिवल
(Sipta
Film
Festival)
में
सतीश
शाह
की
पहली
बार
मधु
से
मुलाकात
हुई
थी
और
सतीश
शाह
उन्हें
दिल
दे
बैठे
थे।
इनकी
कोई
संतान
नहीं
थी
और
वे
लाइमलाइट
से
दूर
एक
निजी
पारिवारिक
जीवन
जीते
थे।
सतीश
शाह
के
भाई
बहनों
की
बात
की
जाए
तो
मीडिया
रिपोर्ट
के
अनुसार
उनका
भाई
का
नाम
नटवर
और
बहन
का
नाम
माधुरी
है।

क्रिकेट
और
बेसबॉल
चैंपियन
थे
सतीश
शाह
आपको
जानकर
ताज्जुब
होगा
कि
बचपन
से
सतीश
शाह
की
दिलचस्पी
क्रिकेट
और
बेसबॉल
में
थी।
वो
अच्छे
खिलाड़ी
के
तौर
पर
अपने
स्कूल
में
फेमस
थे।
स्कूल
में
लॉग
और
हाई
जम्प
के
चैंपियन
रहे
शतीश
शाह
ने
एक
बार
इंटरव्यू
में
खुलासा
किया
था
कि
आखिर
वो
एक्टिंग
की
दुनिया
में
कैसे
आए?
घटना
ने
खिलाड़ी
से
बना
दिया
दिग्गज
एक्टर
सतीश
शाह
ने
बताया
कि
था
कि
स्कूल
के
एनवल
प्रोग्राम
में
हिंदी
नाटक
में
कलाकार
कम
पड़
गए
थे
तो
टीचर
ने
सतीश
शाह
का
नाम
नाटक
में
शामिल
कर
लिया।
उन्होंने
अपने
डॉयलाग
तो
याद
कर
लिए
लेकिन
लोगों
के
सामने
आते
ही
वो
डायलॉ
भूल
जाते।
तब
उनकी
टीचर
ने
समझाया
कि
पब्लिक
को
मत
देखो
ओर
एक्टर
करो
जैसे
कोई
सामने
है
ही
नहीं।
जब
स्टेज
पर
सतीश
शाह
ने
परफार्म
किया
तो
उन्हें
स्टैंडिंग
ओवैशन
मिला।
जिसके
बाद
उन्होंने
एक्टर
बनने
की
ठानी
और
कॉलेज
खत्म
होने
के
बाद
पुणे
फिल्म
एंड
टेलिविजन
इंस्टीट्यूट
में
एडमीशन
लिया
और
एक्टिंग
की
पढ़ाई
की।
250
से
अधिक
फिल्में
की
पांच
दशकों
से
अधिक
समय
से
फिल्मों,
टेलीविजन
और
ओटीटी
में
शानदार
किरदार
निभाने
वाले
सतीश
शाह
ने
250
से
अधिक
फिल्मों
और
कई
प्रशंसित
टीवी
सीरियल
में
काम
किया।
कॉमेडियन
और
शानदार
एक्टर
सतीश
शाह
1980
के
दशक
की
‘ये
जो
है
जिंदगी’
से
लेकर,
जिसने
उन्हें
एक
हास्य
अभिनेता
के
रूप
में
स्थापित
किया,
‘जाने
भी
दो
यारो’,
‘मैं
हूं
ना’,
‘कल
हो
ना
हो’
जैसी
फिल्मों
में
उनके
अविस्मरणीय
किरदारों
तक,
शाह
की
उपस्थिति
हमेशा
सहज
हास्य
से
भरपूर
रही।
शरारती
और
प्यारे
इंद्रवदन
साराभाई
सतीश
कौशिक
आइकोनिक
सिटकॉम
‘साराभाई
वर्सेज
साराभाई’
में
शरारती
लेकिन
प्यारे
इंद्रवदन
के
रूप
में
उनके
अभिनय
ने
उन्हें
घर-घर
में
लोकप्रिय
बना
दिया,
जिससे
भारतीय
पॉप
संस्कृति
में
उनकी
एक
स्थायी
जगह
बनी।
सतीश
शाह
का
निधन
किडनी
संबंधी
जटिलताओं
के
कारण
हुआ,
वे
पिछले
कुछ
महीनों
से
स्वास्थ्य
समस्याओं
से
जूझ
रहे
थे।
सतीश
शाह
अपने
पीछे
मुस्कान,
भावनाएं
और
अविस्मरणीय
किरदार
छोड़
गए
हैं
जो
आने
वाले
वर्षों
तक
पर्दे
पर
और
दिलों
में
जीवित
रहेंगे।
उनका
जाना
भारतीय
मनोरंजन
में
एक
युग
के
अंत
का
प्रतीक
है,
लेकिन
उनकी
विरासत
अमर
रहेगी।
कितनी
संपत्ति
के
मालिक
हैं
सतीश
शाह?
निधन
के
समय
उनकी
अनुमानित
कुल
संपत्ति
₹40
से
₹45
करोड़
के
आसपास
बताई
जा
रही
है।
मराठी
और
हिंदी
सिनेमा,
टेलीविजन
में
अभिनय
के
अलावा
विज्ञापन
ही
उनकी
कमाई
का
जरिया
था।
-

सुशांत सिंह राजपूत के मरने से 6 दिन पहले क्यों चली गई थी रिया चक्रवर्ती? CBI की रिपोर्ट में 5 बड़े खुलासे
-

Satish Net Worth: सिंपल जीवन जीने वाले सतीश शाह थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस उड़ा देगी होश
-

Satish Shah Death: नहीं रहे सतीश शाह, बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, कैसे हुई एक्टर की मौत?
-

Satish Shah Death Reason: सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, इस बीमारी की वजह से रुक गई सांसें
-

मलाइका अरोड़ा की उम्र कितनी है? Age को लेकर मचा बवाल, बहन अमृता अरोड़ा का शॉकिंग खुलासा, ये है सच
-

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘बाघा’ पर टूटा दुखों का पहाड़, तन्मय वेकारिया की मां की मौत, पोस्ट हुआ वायरल
-

संजय कपूर की 30,000 Cr संपत्ति विवाद के बीच प्रिया सचदेव ने क्यों की ऐसी पूजा, क्या शुरू हुई कोई दूसरी तैयारी?
-

एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई
-

YouTube से इतना पैसा छाप रही है अर्चना पूरन सिंह की फैमिली, कुल संपत्ति जान पकड़ लेंगे माथा
-

‘ऐश्वर्या राय से शादी करेगा?’, Hotmail को-फाउंडर सबीर पर ऐसे बरसे थे सलमान खान, सिगरेट से किया था ऐसा हाल
-

Govinda को गोली लगने के एक साल बाद बेटी टीना आहूजा का शॉकिंग खुलासा, क्या हुआ था उस दिन? खोला ऐसा राज
-

ऋषभ टंडन की मौत के 24 घंटे बाद रशियन पत्नी ने ये क्या लिख दिया? 12 दिन पहले कपल ने किया था ये काम
-

‘आमिर खान सबसे चालाक लोमड़ी’, फेमस फिल्ममेकर ने खोली मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पोल, बताया ऐसा सच
-

संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास की ‘स्पिरिट’ का अनाउंसमेंट टीजर डाला, इसी में फिल्म की कहानी खुल गई!
-

52 की उम्र में ‘आइटम डांस’ के साथ इन 5 चीजों से करोड़ों छापती हैं Malaika Arora, लोगों को ऐसे बनाती हैं दीवाना