Satish Shah Last Rites Funeral Live Updates Bollywood Celebrities Pay Last Respects – Amar Ujala Hindi News Live


10:51 AM, 26-Oct-2025

अंतिम दर्शन करने पहुंचे सुमीत राघवन

सुमीत राघवन अपने ऑनस्क्रीन पिता सतीश शाह के अतिंम दर्शन करने उनके आवास पर पहुंचे हैं। 

10:44 AM, 26-Oct-2025

राकेश बेदी ने भी किया याद

सतीश के को-स्टार और दोस्त राकेश बेदी ने भी उन्हें याद किया। वीडियो में राकेश बेदी सतीश शाह के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं। उनको याद करते हुए राकेश बेदी की आंखों से आंसू भी छलक पड़े। दोस्त के निधन से राकेश एकदम अकेले रह गए हैं। राकेश ने वीडियो में याद करते हुए कहा कि हम दोनों साथ में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में साथ पढ़ते थे।

 

10:26 AM, 26-Oct-2025

‘साराभाई’ को-स्टार सुमीत हुए भावुक 

सतीश शाह के साथ शो साराभाई वर्सेस साराभाई में काम करने वाले अभिनेता सुमीत राघवन ने एक वीडियो साझा करते हुए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। सुमीन राघवन ने कहा, ‘2004 में हमने एक शो शुरू किया था और 70 एपिसोड के बाद शो बंद कर दिया और आज 21 वर्षों बाद वो शो लोगों के दिलों की धड़कन बन गया है। उस शो का नाम है- साराभाई वर्सेस साराभाई। लोग उस शो के किरदारों से खुद को जोड़ने लगे हैं. लोग कहते हैं कि- मैं मेरे घर का साहिल हूं, वो हमारे घर का रोशेश है और वो बिल्कुल मेरी पत्नी मोनिषा की तरह बिहेव करती हैं। लेकिन किसी ने कभी भी नहीं कहा कि- यह हमारे घर का इंद्रवदन है, क्योंकि वो सिर्फ एक ही था- सतीश काका और वो आज हमें छोड़कर चले गए हैं।’

 

10:21 AM, 26-Oct-2025

अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट 

सतीश शाह के जाने से न केवल उनके चाहने वाले बल्कि इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार भी गहरे दुख में हैं। अमिताभ बच्चन, जिन्होंने सतीश शाह के साथ फिल्म भूतनाथ में काम किया था, ने अपने ब्लॉग पर एक भावुक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा कि, ‘हर दिन एक नई सुबह, एक नया काम और एक और साथी हमसे विदा हो गया… सतीश शाह, एक उम्दा प्रतिभा, बहुत जल्दी चले गए।” उन्होंने आगे लिखा, ‘इन दिनों की यह उदासी सामान्य नहीं है, लेकिन ज़िंदगी तो आगे बढ़ती है, और शो भी चलता रहता है।’ 

10:00 AM, 26-Oct-2025

सतीश शाह का पार्थिव शरीर बांद्रा में उनके घर पर पहुंचा है, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही है। दोपहर 12 बजे मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

 

 

09:21 AM, 26-Oct-2025

Satish Shah Funeral LIVE: सतीश शाह के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सुमीत राघवन, दोपहर 12 बजे होगा अंतिम संस्कार

दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का शनिवार दोपहर 2:30 बजे निधन हो गया। उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इंडस्ट्री के कई सितारे उन्हें सोशल मीडिया पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

 





Source link

Leave a Comment