Entertainment
oi-Purnima Acharya
Satish
Shah
Secrets:
बॉलीवुड
और
टेलीविजन
इंडस्ट्री
के
दिग्गज
एक्टर,
जिन्हें
उनकी
कॉमेडी
और
बहुमुखी
अभिनय
के
लिए
जाना
जाता
है
ने
आज
यानी
25
अक्तूबर
2025
को
इस
दुनिया
को
अलविदा
कह
दिया
है।
एक्टर
सतीश
शाह
की
हुई
मौत
‘ये
जो
है
जिंदगी’,
‘साराभाई
वर्सेज
साराभाई’
और
ऑल
द
बेस्ट
जैसे
पॉपुलर
टीवी
शोज
में
नजर
आने
वाले
अभिनेता
सती
शाह
के
निधन
से
बॉलीवुड
में
शोक
की
लहर
दौड़
गई
है।
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
किडनी
फेलियर
के
चलते
एक्टर
की
मौत
हो
गई
है।

25
अक्टूबर
को
सतीश
शाह
ने
दुनिया
को
कहा
अलविदा
खबर
है
कि
74
साल
के
सतीश
शाह
ने
25
अक्टूबर
2025
(शनिवार)
को
दोपहर
2.30
बजे
मुंबई
के
एक
निजी
अस्पताल
में
आखिरी
सांस
ली।
आपको
बता
दें
कि
सतीश
शाह
लंबे
समय
से
किडनी
की
बीमारी
से
पीड़ित
थे
और
अस्पताल
में
उनका
इलाज
भी
चल
रहा
था।
किडनी
की
बीमारी
से
पीड़ित
थे
सतीश
शाह
वहीं
हाल
ही
में
सतीश
शाह
की
तबीयत
फिर
से
बिगड़
गई
थी
जिसके
चलते
उन्हें
अस्पताल
में
एडमिट
कराया
गया
था।
डॉक्टरों
के
अनुसार
किडनी
फेलियर
के
चलते
ही
सतीश
शाह
की
मौत
हुई
है।
सतीश
शाह
के
करीबी
दोस्त
अशोक
पंडित
और
एक्टर
के
मैनेजर
ने
उनके
निधन
की
पुष्टि
कर
दी
है।
सतीश
शाह
की
पर्सनल
जिंदगी
के
राज
‘जाने
भी
दो
यारों’
और
‘मैं
हूं
ना’
जैसी
फिल्मों
में
सतीश
शाह
के
किरदार
ने
उन्हें
घर-घर
में
मशहूर
किया
था।
25
जून
1951
को
गुजरात
में
जन्मे
सतीश
शाह
की
जिंदगी
में
कई
ऐसे
पहलू
थे,
जो
उनकी
हंसी-मजाक
भरी
छवि
के
पीछे
छिपे
थे।
आइए
उनकी
निजी
जिंदगी,
संघर्ष
और
कुछ
अनकहे
राजों
पर
नजर
डालते
हैं।
सतीश
शाह
की
जिंदगी
से
जुड़े
हैं
ये
7
गहरे
राज
1.
मधु
शाह
से
शादी
और
निजी
जिंदगी
का
रहस्य
-सतीश
शाह
की
शादी
मधु
शाह
से
हुई
थी
जो
कि
एक
मशहूर
डिजाइनर
हैं।
दोनों
की
शादी
को
45
साल
से
अधिक
का
समय
हो
चुका
था
लेकिन
एक्टर
ने
हमेशा
अपनी
निजी
जिंदगी
को
सुर्खियों
से
दूर
रखा
था।
-एक
इंटरव्यू
में
सतीश
शाह
ने
कहा
था-
मेरी
पत्नी
मेरी
ताकत
है,
लेकिन
मैं
परिवार
को
स्पॉटलाइट
से
बचाता
हूं।
आपको
बता
दें
कि
सतीश
शाह
और
मधु
की
कोई
संतान
नहीं
है
और
इस
बारे
में
एक्टर
ने
कभी
खुलकर
बात
भी
नहीं
की।
-कुछ
लोग
इसे
सतीश
शाह
की
जिंदगी
का
एक
निजी
दर्द
मानते
हैं
लेकिन
एक्टर
हमेशा
इस
पर
चुप
रहे।
उनकी
सादगी
और
निजता
बनाए
रखने
की
कोशिश
उनके
व्यक्तित्व
का
एक
गहरा
राज
है।
2.
थिएटर
से
बॉलीवुड
का
संघर्ष
-सतीश
शाह
ने
अपने
करियर
की
शुरुआत
थिएटर
से
की
थी
और
नेशनल
स्कूल
ऑफ
ड्रामा
(NSD)
से
ट्रेनिंग
ली
थी
लेकिन
बॉलीवुड
में
उनकी
शुरुआत
आसान
नहीं
थी।
-1970-80
के
दशक
में
सतीश
शाह
छोटे-मोटे
रोल्स
मिलते
थे
और
उन्हें
कॉमेडी
में
टाइपकास्ट
किया
गया
था।
‘जाने
भी
दो
यारों’
(1983)
में
म्युनिसिपल
कमिश्नर
डी’मेलो
का
रोल
उनकी
जिंदगी
का
टर्निंग
प्वाइंट
था,
लेकिन
इसके
बाद
भी
कई
सालों
तक
उन्हें
गंभीर
किरदार
नहीं
मिले।
-एक
इंटरव्यू
में
सतीश
शाह
ने
कहा
था-
मुझे
लोग
हंसाने
वाले
के
तौर
पर
देखते
थे
लेकिन
मैं
ड्रामेटिक
रोल्स
करना
चाहता
था।
इस
टाइपकास्टिंग
ने
उन्हें
अंदर
ही
अंदर
परेशान
कर
दिया
था
जो
उनकी
जिंदगी
का
एक
अनकहा
दर्द
रहा
था।
3.
‘ये
जो
है
जिंदगी’
की
अनसुनी
कहानी
-साल
1984
में
दूरदर्शन
पर
‘ये
जो
है
जिंदगी’
सीरियल
ने
सतीश
शाह
को
रातोंरात
स्टार
बना
दिया
था।
उनका
किरदार
और
डायलॉग
डिलीवरी
हर
घर
में
मशहूर
हो
गई
थी
लेकिन
कम
लोग
जानते
हैं
कि
इस
शो
के
लिए
सतीश
शाह
पहली
पसंद
नहीं
थे।
-पहले
ये
रोल
किसी
और
एक्टर
को
ऑफर
हुआ
था
लेकिन
कास्टिंग
डायरेक्टर
ने
सतीश
शाह
को
मौका
दिया।
इस
शो
की
सफलता
के
बाद
भी
सतीश
शाह
को
डर
था
कि
वो
सिर्फ
टीवी
स्टार
बनकर
रह
जाएंगे।
उन्होंने
जानबूझकर
टीवी
से
दूरी
बनाई
और
फिल्मों
पर
फोकस
किया।
इस
डर
और
महत्वाकांक्षा
का
जिक्र
वो
शायद
ही
कभी
करते
हैं।
4.
‘साराभाई
वर्सेज
साराभाई’
और
दोस्ती
का
राज
-‘साराभाई
वर्सेज
साराभाई’
में
इंद्रवदन
साराभाई
का
किरदार
सतीश
शाह
की
जिंदगी
का
एक
और
सुनहरा
पन्ना
था
लेकिन
इस
शो
के
पीछे
उनकी
और
रत्ना
पाठक
शाह
(माया
साराभाई)
की
असल
दोस्ती
थी।
–
सतीश
शाह
और
रत्ना
पाठक
शाह
की
NSD
के
दिनों
से
दोस्ती
थी।
वहीं
रत्ना
पाठक
शाह
के
पति
नसीरुद्दीन
शाह
के
साथ
भी
सतीश
शाह
की
गहरी
यारी
थी।
-सतीश
शाह
ने
एक
बार
मजाक
में
कहा
था-
रत्ना
और
मैं
सेट
पर
इतना
हंसते
थे
कि
डायरेक्टर
को
डांटना
पड़ता
था।
ये
दोस्ती
उनकी
जिंदगी
का
एक
खूबसूरत
राज
है,
जो
उनके
ऑन-स्क्रीन
केमिस्ट्री
में
भी
दिखता
था।
5.
हेल्थ
प्रॉब्लम
और
उम्र
का
प्रभाव
-साल
2020
के
बाद
सतीश
शाह
ने
फिल्मों
और
टीवी
से
दूरी
बना
ली
थी।
कुछ
रिपोर्ट्स
में
ये
दावा
किया
गया
था
कि
एक्टर
की
सेहत
ने
उनका
साथ
नहीं
दिया
था।
हालांकि,
उन्होंने
कभी
सार्वजनिक
तौर
पर
अपनी
बीमारी
या
स्वास्थ्य
समस्याओं
का
जिक्र
नहीं
किया।
-साल
2023
में
एक
इवेंट
में
सतीश
शाह
की
कमजोर
दिखने
वाली
तस्वीरों
ने
फैंस
को
चिंतित
किया
था
लेकिन
सतीश
ने
इसे
हल्के
में
लिया
और
कहाथा-
बुढ़ापा
तो
आएगा
ही,
हंसते
रहो।
उनकी
ये
सकारात्मकता
उनके
व्यक्तित्व
का
एक
और
गहरा
पहलू
है,
जो
कम
लोग
देख
पाते
थे।
6.
बॉलीवुड
में
टाइपकास्टिंग
का
दर्द
-सतीश
शाह
को
कॉमेडी
का
बादशाह
माना
जाता
है
लेकिन
वो
कई
बार
गंभीर
रोल्स
न
मिलने
से
निराश
हुए
थे।
फिल्म
‘मैं
हूं
ना’
(2004)
में
उनके
स्कूल
प्रिंसिपल
के
रोल
को
सराहा
गया
था
लेकिन
ऐसे
मौके
कम
मिले।
-एक
पुराने
इंटरव्यू
में
सतीश
शाह
ने
कहा
था-
लोगों
को
लगता
है
मैं
सिर्फ
हंसा
सकता
हूं,
लेकिन
मैंने
थिएटर
में
ओथेलो
जैसे
किरदार
किए
हैं।
ये
दर्द
और
उनकी
अनदेखी
प्रतिभा
उनकी
जिंदगी
का
एक
गहरा
राज
है।
7.
सतीश
कौशिक
से
यारी
और
दुख
-सतीश
शाह
और
सतीश
कौशिक
की
दोस्ती
बॉलीवुड
में
काफी
मशहूर
थी।
दोनों
ने
कई
फिल्मों
में
साथ
काम
किया
था।
सतीश
कौशिक
की
अचानक
मौत
(9
मार्च
2023)
ने
सतीश
शाह
को
गहरा
सदमा
दिया
था।
-सतीश
शाह
ने
एक
इंटरव्यू
में
कहा
था-
सतीश
कौशिक
मेरा
भाई
था।
उसकी
हंसी
अब
भी
मेरे
कानों
में
गूंजती
है।
इस
नुकसान
ने
सतीश
शाह
को
भावनात्मक
रूप
से
प्रभावित
किया
था
और
वो
इस
बारे
में
ज्यादा
बात
नहीं
करते
थे।
सतीश
शाह
की
सिंपल
लाइफ
सतीश
शाह
की
जिंदगी
हंसी,
दोस्ती,
और
अनकहे
दर्द
का
मिश्रण
है।
वो
एक
ऐसे
कलाकार
थे,
जिन्होंने
अपनी
कॉमेडी
से
लाखों
को
हंसाया,
लेकिन
उनकी
निजी
जिंदगी
और
संघर्ष
कम
ही
लोगों
को
पता
हैं।
उनकी
सादगी,
दोस्ती,
और
प्रोफेशनल
जिंदगी
के
उतार-चढ़ाव
उनकी
कहानी
को
और
गहरा
बनाते
हैं।
-

Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्टर
-

Satish Net Worth: सिंपल जीवन जीने वाले सतीश शाह थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस उड़ा देगी होश
-

Satish Shah Death: नहीं रहे सतीश शाह, बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, कैसे हुई एक्टर की मौत?
-

Satish Shah Love Story: कौन हैं सतीश शाह की पत्नी मधु, जिसे देखते ही प्यार में डूब गए थे एक्टर? कैसे हुई शादी?
-

मलाइका अरोड़ा की उम्र कितनी है? Age को लेकर मचा बवाल, बहन अमृता अरोड़ा का शॉकिंग खुलासा, ये है सच
-

संजय कपूर की 30,000 Cr संपत्ति विवाद के बीच प्रिया सचदेव ने क्यों की ऐसी पूजा, क्या शुरू हुई कोई दूसरी तैयारी?
-

YouTube से इतना पैसा छाप रही है अर्चना पूरन सिंह की फैमिली, कुल संपत्ति जान पकड़ लेंगे माथा
-

ऋषभ टंडन की मौत के 24 घंटे बाद रशियन पत्नी ने ये क्या लिख दिया? 12 दिन पहले कपल ने किया था ये काम
-

‘आमिर खान सबसे चालाक लोमड़ी’, फेमस फिल्ममेकर ने खोली मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पोल, बताया ऐसा सच
-

क्यों सलमान खान संग हुई लड़ाई को लेकर चुप रहीं ऐश्वर्या राय? क्यों डर गई थीं एक्ट्रेस? 23 साल बाद खुला ऐसा राज
-

Asrani Last Video: मौत से 7 दिन पहले असरानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था ऐसा वीडियो, क्या है रील की कहानी?
-

पद्मश्री पीयूष पांडे के वो आयकॉनिक एड, जिन्होंने मिलेनियल्स के बचपन को बनाया यादगार
-

संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास की ‘स्पिरिट’ का अनाउंसमेंट टीजर डाला, इसी में फिल्म की कहानी खुल गई!
-

‘ऐश्वर्या राय से शादी करेगा?’, Hotmail को-फाउंडर सबीर पर ऐसे बरसे थे सलमान खान, सिगरेट से किया था ऐसा हाल
-

Prabhas Property: कहां-कहां हैं प्रभास की प्रॉपर्टीज? जानें ‘बाहुबली’ के साम्राज्य में छिपी है कितनी दौलत