पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजू बिस्ता ने शनिवार शाम दावा किया कि उनके काफिले पर उस समय हमला किया गया, जब वह दार्जिलिंग के मसधुरा इलाके से गुजर रहा था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भाजपा ने जोरेबंगलो पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
In Masdhura, near Sukhia Pokhari today, my convoy was attacked by unknown miscreants. Though those cowards had attacked me, the force of the attack fell on the vehicle immediately behind mine. The timing of the attack, following the announcement of an Interlocutor for our region,… pic.twitter.com/Ow8kkQm9P6
— Raju Bista (@RajuBistaBJP) October 18, 2025
कायरों ने मुझे निशाना बनाया था- भाजपा सांसद
दार्जिलिंग से सांसद बिस्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आज सुखिया पोखरी के पास मसधुरा में मेरे काफिले पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। हालांकि, उन कायरों ने मुझे निशाना बनाया था, लेकिन हमले का असर मेरे ठीक पीछे वाले वाहन पर पड़ा। हमारे क्षेत्र के लिए एक वार्ताकार की घोषणा के बाद हुए इस हमले का समय बेहद संदिग्ध है। यह हमारे क्षेत्र में शांति भंग करने की साजिश की ओर इशारा करता है।’
‘हम नापाक प्रयासों को कामयाब नहीं होने देंगे’
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा- अगर कोलकाता के वफादार लोग सोचते हैं कि हम ऐसे हमलों से घबरा जाएंगे, तो वे गलत हैं। हम डरे हुए नहीं हैं, और ऐसे कायराना हमले हमारे हौसले और बुलंद करते हैं। मैं उन लोगों को चेतावनी दे रहा हूं जिन्होंने आज शांति भंग करने की कोशिश की है, हम उनके नापाक प्रयासों को कामयाब नहीं होने देंगे। हम अपने क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए काम करेंगे, और दुनिया की कोई भी ताकत इसे होने से नहीं रोक सकती।
वहीं इस घटना को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में सांसदों पर हमले हो रहे हैं। राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं… यह नया सामान्य है… पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ हर गांव में आक्रोश है… जब भाजपा के सांसद, विधायक, कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और राहत सामग्री प्रदान कर रहे हैं, तो ममता बनर्जी को इससे परेशानी है और वह हिंसा की राजनीति कर रही हैं… हम डरेंगे नहीं और टीएमसी को सत्ता से हटाने का समय आ गया है।’
#WATCH | Siliguri, West Bengal | BJP MP Raju Bista says, “MPs are being attacked in West Bengal. Corruption is rampant in the state, attrocities are being committed against women…This is the new normal…There is outrage against West Bengal CM Mamata Banerjee in every… https://t.co/FRsCnZyIt4 pic.twitter.com/m9PJxNA7xe
— ANI (@ANI) October 18, 2025
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
वहीं मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पत्थर उस गाड़ी पर लगा, जिसमें बिस्ता के करीबी सहयोगी और भाजपा कार्यकर्ता संजीव लामा बैठे थे। उन्होंने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं।’