Sir के बाद पकड़ी गई गलती:बुलंदशहर में 56 लोगों के वोट सपा नेता के पते पर दर्ज, शिकायत के बाद हुई जांच – 56 People Cast Their Votes At Address Of An Sp Leader In Bulandshahr


संवाद न्यूज एजेंसी, पहासू (बुलंदशहर)
Published by: आकाश दुबे

Updated Wed, 14 Jan 2026 05:16 PM IST

बुलंदशहर के पहासू में मतदाता सूची में गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। पठान टोला मोहल्ले की एक गली के 56 लोगों के वोट एक मुस्लिम परिवार के पते पर दर्ज हो गए। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष ने मामले की शिकायत की है।


56 people cast their votes at address of an SP leader In Bulandshahr

एसआईआर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बुलंदशहर के पहासू कस्बा क्षेत्र के पठान टोला मोहल्ला में एक गली के 56 लोगों के वोट मुस्लिम परिवार के पते पर बन गए। इसमें मोहल्ला निवासी समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सगीर अहमद ने बीएलओ व अन्य लोगों से शिकायत की। बुधवार को बीएलओ ने मोहल्ले में पहुंच कर वोट संशोधित करने के लिए दोबारा फार्म भरवाए। 

Trending Videos



Source link