Smog Covered The Sky Delhi Breathed In Bad Air For 19th Consecutive Day – Amar Ujala Hindi News Live


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार

Updated Sat, 01 Nov 2025 08:52 PM IST

सीपीसीबी के अनुसार, शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे के गति से चली। वहीं, अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहराई 2500 मीटर रही। इसके अलावा वेंटिलेशन इंडेक्स 15000 मीटर प्रति वर्ग सेकेंड रहा।


smog covered the sky Delhi breathed in bad air for 19th consecutive day

दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से सांसों पर संकट
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की दस्तक के साथ ही वायु प्रदूषण का साया फिर गहरा गया है। ऐसे में शनिवार को एक बार फिर हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई। सुबह की शुरुआत धुंध और हल्के कोहरे से हुई, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। ऐसे में दिनभर आसमान में हल्की स्मॉग की चादर देखने को मिली। इसके चलते दृश्यता भी कम रही। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 303 दर्ज किया गया, जिसमें शुक्रवार की तुलना में 70 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। 



Source link

Leave a Comment