Smriti-palash Marriage Postponed:स्मृति-पलाश की शादी टली, भारतीय खिलाड़ी के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ी – Smriti-palash Marriage Postponed: Smriti-palashs Wedding Postponed Indian Players Father Suddenly Falls Ill


स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टल गई है। इसकी जानकारी भारतीय महिला टीम की उपकप्तान के मैनेजर ने रविवार को दी। मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने मीडिया से कहा, आज सुबह जब वह (स्मृति के पिता) नाश्ता कर रहे थे, उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। थोड़ी देर हमने इंतजार किया कि वह ठीक हो जाएं, लेकिन स्थिति थोड़ी बिगड़ रही थी। हमने इसके बाद जोखिम नहीं लिया और फटाफट एंबुलेंस को बुलाया और उनको अस्पताल ले गए। अभी वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मंधाना अपने पिता के काफी करीब हैं तो उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक उनके पिता ठीक नहीं हो जाते, तब तक के लिए आज होने वाली शादी को अनिश्चिचतकाल के लिए टाला जाएगा।

Trending Videos

चिकित्सकों की निगरानी में मंधाना के पिता

मंधाना की पिता की सेहत पर तुहिन ने कहा, अभी वह निगरानी में हैं। डॉक्टर ने बोला है कि उन्हें अभी अस्पताल में ही रहना होगा। हम सभी अभी सदमे में हैं। हम सभी चाहते हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं। मंधाना बहुत स्पष्ट हैं कि पहले वह अपने पिता को ठीक होते देखेंगी और फिर शादी करेंगी।





Source link

Leave a Comment