Snowfall:बर्फबारी के बाद बदला नज़ारा, बढ़ी रौनक…चोपता सहित कई पर्यटन स्थल सैलानियों से हुए गुलजार, तस्वीरें – Snowfall Adds To Charm Tourist Spots Buzz With Tourists Uttarakhand Kedarnath Auli Watch Snowfall Picture



शनिवार को मौसम खुलने के साथ ही लोग पर्यटक स्थलों का दीदार करने पहुंचे। बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों और सफेद ढलानों पर पर्यटकों ने खूब आनंद लिया। विकासखंड के बेनीताल और कंथोलीसैंण में भारी संख्या में स्थानीय पर्यटक पहुंचे। कंथोलीसैंण कनुखल से करीब चार किमी की ऊंचाई पर स्थित बुग्याल है।

यहां पहुंचे स्थानीय राकेश नेगी ने बताया कि बेहतर ढलान वाले इस बुग्याल में बर्फबारी होने से इसकी सुंदरता कई गुना बढ़ गई है। शनिवार को यहां भारी संख्या में स्थानीय पर्यटक पहुंचे। वहीं गैरसैंण के दिवालीखाल, भराड़ीसैंण, चौरासैण, देवाल के वाण, लोहाजंग आदि स्थानों पर पर्यटकों की जमकर भीड़ रही।

विद्यालयों में अवकाश होने के चलते बच्चे भी बर्फ में खेलते दिखे। पर्यटक स्थलों में भीड़ के चलते स्थानीय दुकानों में भी जमकर भीड़ रही। होटलों में मैगी, चाउमीन, चाय, कॉफी आदि की जमकर ब्रिकी हुई। वहीं गांवों में बर्फ के चलते चारापत्ती, पेयजल, लकड़ी आदि की समस्या बनी रही।




Trending Videos

Snowfall adds to charm tourist spots buzz with tourists Uttarakhand Kedarnath Auli Watch Snowfall picture

चमोली
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पौड़ी जिले में हुई बर्फबारी के बाद मौसम ने करवट ले ली है। शनिवार सुबह से धूप खिलने के साथ ही आसमान साफ हो गया, जिससे लोगों ने ठंड से कुछ राहत महसूस की। बीते शाम हुई बर्फबारी के कारण जहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं अब धूप निकलने से जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होता नजर आ रहा है।

 


Snowfall adds to charm tourist spots buzz with tourists Uttarakhand Kedarnath Auli Watch Snowfall picture

केदारनाथ धाम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


धूप खिलते ही स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले और पहाड़ों पर जमी बर्फ के बीच सुहावने मौसम का आनंद लिया। बर्फ से ढकी पहाड़ियों और प्राकृतिक नजारों ने पूरे क्षेत्र को मनमोहक बना दिया। वहीं, बर्फबारी के बाद जिले में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है। बर्फ देखने और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए श्रीनगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटक पौड़ी पहुंचे।


Snowfall adds to charm tourist spots buzz with tourists Uttarakhand Kedarnath Auli Watch Snowfall picture

बर्फ से ढके गांव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इस दौरान टेका रोड, गंगोटी, अदवाणी, कल्जीखाल, बुआखाल, मांडाखाल, खिर्सू समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमी बर्फ को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ नजर आई। पर्यटकों ने बर्फ के बीच फोटो खिंचवाए और मौसम का जमकर आनंद लिया, जिससे स्थानीय बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। वहीं, बर्फबारी के कारण कई मोटर मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ था। स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीनों के माध्यम से सड़कों पर जमी बर्फ हटाने का कार्य किया गया।

 


Snowfall adds to charm tourist spots buzz with tourists Uttarakhand Kedarnath Auli Watch Snowfall picture

बर्फबारी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


जनपद रुद्रप्रयाग की पूरी केदारघाटी और केदारनाथ धाम में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। चारों ओर कई फीट बर्फ जमी हुई है और तापमान शून्य से नीचे चला गया है।




Source link