02:13 PM, 31-Jan-2026
विधानसभा पहुंची सुनेत्रा पवार
एनसीपी सुप्रीमो अजित पवार के निधन के बाद आज पार्टी की अहम बैठक में शामिल होने के लिए उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र विधानसभा पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, विधानसभा में एनसीपी की बैठक में विधायकों की तरफ से सुनेत्रा पवार को पार्टी का नेता चुना जाएगा। वहीं इससे पहले उन्होंने डिप्टी सीएम बनने का प्रस्ताव स्वीकार किया है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Late Deputy CM Ajit Pawar’s wife and Rajya Sabha MP Sunetra Pawar arrives at the State Legislative Assembly for the NCP legislative party meeting. pic.twitter.com/iwMBx9AVvg
— ANI (@ANI) January 31, 2026
01:11 PM, 31-Jan-2026
Sunetra Pawar Oath Live: महाराष्ट्र विधानसभा पहुंची सुनेत्रा पवार; NCP की बैठक शुरू; अध्यक्ष पद पर फैसला संभव
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार शनिवार शाम पांच बजे लोक भवन में महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। वे अपने दिवंगत पति और पार्टी प्रमुख अजीत पवार का स्थान लेंगी। लोक भवन की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, जो इस समय मसूरी में हैं, शाम चार बजे मुंबई पहुंचेंगे।
वहीं मुंबई एनसीपी की विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है, जहां सुनेत्रा पवार को पार्टी का नेता घोषित किया जाएगा। इसके बाद वे राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। शनिवार तड़के बारामती से मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं से बातचीत की। बता दें कि, देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रहे अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में एक विमान दुर्घटना में चार अन्य लोगों के साथ मृत्यु हो गई थी।