Tanya Mittal Controversy: ‘गन’ चलाना तान्या मित्तल को पड़ा भारी, शिकायत के बाद एक्शन में आई पुलिस | Tanya Mittal got into trouble for using a potash gun and a police complaint was filed.


Entertainment

oi-Shashank Mani Pandey


Tanya
Mittal
Controversy:

‘बिग
बॉस
19’
की
प्रतियोगी
तान्या
मित्तल
इन
दिनों
एक
गंभीर
विवाद
में
घिर
गई
हैं।
सोशल
मीडिया
पर
उनका
एक
वीडियो
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है,
जिसमें
वे
कथित
तौर
पर
पोटाश
गन
का
इस्तेमाल
करती
नजर

रही
हैं।
वीडियो
सामने
आने
के
बाद
तान्या
के
खिलाफ
ग्वालियर
पुलिस
में
शिकायत
दर्ज
कराई
गई
है।

Tanya Mittal Controversy

मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
ग्वालियर
के
एक
व्यक्ति
ने
तान्या
मित्तल
पर
प्रतिबंधित
हथियार
के
उपयोग
का
आरोप
लगाते
हुए
प्राथमिकी
दर्ज
करने
की
मांग
की
है।
एएसपी
अनु
बेनीवाल
ने
‘आज
तक’
से
बातचीत
में
बताया
कि
साइबर
सेल
को
जांच
के
आदेश
दे
दिए
गए
हैं
और
वीडियो
की
सत्यता
की
जांच
की
जा
रही
है।
गौरतलब
है
कि
ग्वालियर
प्रशासन
ने
हाल
ही
में
दिवाली
के
दौरान
आंखों
में
चोटों
की
घटनाओं
को
देखते
हुए
पोटाश
गन
के
निर्माण,
बिक्री
और
उपयोग
पर
पूरी
तरह
प्रतिबंध
लगा
दिया
था।


वीडियो
की
सच्चाई
पर
उठे
सवाल

कुछ
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
जो
वीडियो
वायरल
हुआ
है,
वह
करीब
दो
साल
पुराना
बताया
जा
रहा
है।
ऐसे
में
सवाल
उठ
रहा
है
कि
क्या
यह
वीडियो
प्रतिबंध
से
पहले
का
है।
फिलहाल,
इस
विवाद
पर
तान्या
मित्तल
की
टीम
की
ओर
से
कोई
आधिकारिक
बयान
सामने
नहीं
आया
है।
हालांकि,
सोशल
मीडिया
पर
यह
मामला
काफी
तेजी
से
ट्रेंड
कर
रहा
है,
जिससे
शो
के
दर्शकों
में
भी
हलचल
मच
गई
है।


‘बिग
बॉस’
हाउस
में
जारी
ड्रामा

इस
विवाद
के
बीच
तान्या
मित्तल
शो
के
अंदर
भी
भावनात्मक
उतार-चढ़ाव
से
गुजर
रही
हैं।
बीते
हफ्ते
उनका
नीलम
गिरी
से
झगड़ा
चर्चा
का
विषय
बना
रहा।
फरहाना
भट्ट
से
बातचीत
को
लेकर
दोनों
के
बीच
विवाद
हुआ,
जिसके
बाद
घरवालों
ने
तान्या
की
दोस्ती
और
वफादारी
पर
सवाल
उठाए।
झगड़े
के
दौरान
तान्या
पहले
हंसती
नजर
आईं,
लेकिन
बाद
में
वे
भावुक
होकर
रो
पड़ीं।


सलमान
खान
ने
लिया
तान्या
का
पक्ष

वीकेंड
का
वार’
एपिसोड
में
सलमान
खान
ने
तान्या
का
बचाव
किया
और
नीलम
को
फटकार
लगाई।
सलमान
ने
कहा
कि
नीलम
ने
खुद
इस
झगड़े
को
बढ़ाया
क्योंकि
वे
हर
किसी
से
अपनी
शिकायत
साझा
कर
रही
थीं,
लेकिन
तान्या
से
सीधे
बात
नहीं
की।
उन्होंने
कहा,
“आपने
तान्या
को
मौका
नहीं
दिया,
इसलिए
मामला
इतना
बढ़
गया।”

  • Weekend Ka Vaar Update: सलमान खान की बात सुन इस कंटेस्टेंट की हुई सिट्टी-पिट्टी गुम, भाईजान ने कसा करारा तंज

    Weekend Ka Vaar Update: सलमान खान की बात सुन इस कंटेस्टेंट की हुई सिट्टी-पिट्टी गुम, भाईजान ने कसा करारा तंज

  • 'ऐश्वर्या राय से शादी करेगा?', Hotmail को-फाउंडर सबीर पर ऐसे बरसे थे सलमान खान, सिगरेट से किया था ऐसा हाल

    ‘ऐश्वर्या राय से शादी करेगा?’, Hotmail को-फाउंडर सबीर पर ऐसे बरसे थे सलमान खान, सिगरेट से किया था ऐसा हाल

  • Weekend Ka Vaar: डबल एविक्शन का शिकार हुईं नेहल, सलमान खान की फटकार के बाद बाहर हुईं

    Weekend Ka Vaar: डबल एविक्शन का शिकार हुईं नेहल, सलमान खान की फटकार के बाद बाहर हुईं

  • Satish Shah: 'काटे नहीं कटते लम्हे  इंतजार के', सतीश शाह ने इन लाइनों को किया अमर, भावुक हुए सलमान खान, Video

    Satish Shah: ‘काटे नहीं कटते लम्हे इंतजार के’, सतीश शाह ने इन लाइनों को किया अमर, भावुक हुए सलमान खान, Video

  • Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने 'आतंकी' घोषित किया, क्या है पूरा मामला?

    Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकी’ घोषित किया, क्या है पूरा मामला?

  • 'बिग बॉस 19' के घर में होंगे अमाल और तान्या आमने सामने, नीलम की वजह से छिड़ी लड़ाई

    ‘बिग बॉस 19’ के घर में होंगे अमाल और तान्या आमने सामने, नीलम की वजह से छिड़ी लड़ाई

  • गौरव खन्ना की पीठ पर दोस्त अभिषेक बजाज ने घोंपा चाकू, चली ऐसी चाल प्रणित भी हुए हैरान!

    गौरव खन्ना की पीठ पर दोस्त अभिषेक बजाज ने घोंपा चाकू, चली ऐसी चाल प्रणित भी हुए हैरान!

  • क्यों सलमान खान संग हुई लड़ाई को लेकर चुप रहीं ऐश्वर्या राय? क्यों डर गई थीं एक्ट्रेस? 23 साल बाद खुला ऐसा राज

    क्यों सलमान खान संग हुई लड़ाई को लेकर चुप रहीं ऐश्वर्या राय? क्यों डर गई थीं एक्ट्रेस? 23 साल बाद खुला ऐसा राज

  • शाहरुख खान की हरकत देख गुस्से से तमतमा गए थे सतीश शाह, सरेआम मारने वाले थे झापड़

    शाहरुख खान की हरकत देख गुस्से से तमतमा गए थे सतीश शाह, सरेआम मारने वाले थे झापड़

  • Who Is Divya Suresh: कौन हैं बिग बॉस फेम दिव्या सुरेश, हिट-एंड-रन केस में 3 को जख्मी करके हुईं फरार?

    Who Is Divya Suresh: कौन हैं बिग बॉस फेम दिव्या सुरेश, हिट-एंड-रन केस में 3 को जख्मी करके हुईं फरार?

  • 83 साल की ब्रिटिश महिला ने 117 मीटर की ऊंचाई से की बंजी जंपिंग,  VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

    83 साल की ब्रिटिश महिला ने 117 मीटर की ऊंचाई से की बंजी जंपिंग, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

  • Israel: हमास की क़ैद से ज़िंदा लौटे शख़्स ने की सगाई, अब वायरल हो रहा रोमांटिक Video

    Israel: हमास की क़ैद से ज़िंदा लौटे शख़्स ने की सगाई, अब वायरल हो रहा रोमांटिक Video



Source link

Leave a Comment