Thamma Box Office Collection Day 8 Know Rashmika Mandanna Film Total Earning – Entertainment News: Amar Ujala



हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज इसकी रिलीज का आठवां दिन है। धीमी रफ्तार से फिल्म की कमाई जारी है। हालांकि वीकएंड पर फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। आइए जानते हैं इस फिल्म ने आज मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है?




Thamma box office collection day 8 know Rashmika Mandanna film total earning

फिल्म ‘थामा’ के एक्टर्स आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना
– फोटो : इंस्टाग्राम@viralbhayani


‘थामा’ का आठवें दिन का कलेक्शन

ओपनिंग डे पर ‘थामा’ ने 24 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद लगातार फिल्म की कमाई में कमी आती गई। सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.3 करोड़ रुपये कमाए थे। आज खबर लिखे जाने तक इसने 3.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। देर रात इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। फिल्म ने अब तक कुल 99.22 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।


Thamma box office collection day 8 know Rashmika Mandanna film total earning

थामा
– फोटो : Youtube Maddock Films


वीकएंड के बाद घटी कमाई

‘थामा’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। ऐसे में इसे दिवाली की छुट्टियों का फायदा मिला। इसके बाद इसे वीकएंड का फायदा मिला। अब दिवाली की छुट्टियों और वीकएंड के बाद फिल्म की कमाई में कमी दर्ज की गई है। ‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के तहत बनी है। इस प्रोडक्शन हाउस ने ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में बनाई हैं, जो कामयाब रही हैं।


Thamma box office collection day 8 know Rashmika Mandanna film total earning

थामा
– फोटो : सोशल मीडिया


फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने अहम किरदार निभाया है। इसके अलावा इसमें परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अभिनय किया है। फिल्म के निर्देशक आदित्य सरपोतदार हैं। इसे दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है। इसके लेखक अरुण फुलारा, निरेन भट्ट और सुरेश मैथ्यू हैं।


Thamma box office collection day 8 know Rashmika Mandanna film total earning

थामा
– फोटो : Youtube Maddock Films


‘थामा’ से टकराई यह फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘थामा’ से ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टकराव हो रहा है। कमाई के मामले में ‘थामा’ आगे निकल गई है। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अब तक सिर्फ 48.31 करोड़ रुपये कमाए हैं। हालांकि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अपना बजट निकाल लिया है जबकि ‘थामा’ अपना बजट नहीं निकाल पाई है।




Source link

Leave a Comment