Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Thamma
Movie
Review
in
Hindi:
इस
बार
मैडॉक
फिल्म्स
ने
दिवाली
पर
दर्शकों
के
लिए
पेश
किया
है
एक
नया
तोहफ़ा
फिल्म
थामा।
डायरेक्टर
आदित्य
सरपोतदार
के
निर्देशन
में
बनी
ये
फिल्म
हॉरर,
मिस्ट्री
और
इमोशन
का
ऐसा
मिश्रण
है
जो
पुराने
डर
को
नई
चमक
देता
है।
शुरुआत
से
ही
फिल्म
अपने
रहस्यमय
टोन,
लोककथाओं
की
झलक
और
सिनेमैटिक
ग्रैंडनेस
से
बाँध
लेती
है।
थामा
सिर्फ
एक
हॉरर
फिल्म
नहीं,
बल्कि
मैडॉक
हॉररवर्स
का
अगला
बड़ा
कदम
है,
जहां
डर
भी
खूबसूरत
लगता
है
और
कहानी
भी।
कैसी
है
पूरी
फिल्म,
विस्तार
से
इस
रिव्यू
में
जानिए।

जंगल
के
रहस्य
की
कहानी
कहानी
हमें
एक
रहस्यमय
जंगल
में
ले
जाती
है,
जहाँ
सदियों
पुराने
रहस्य
अब
भी
ज़िंदा
हैं।
यहाँ
के
श्राप,
नियम
और
छिपे
हुए
राज़
कहानी
को
जादुई
बनाते
हैं।
लेकिन
थामा
की
खूबी
यह
है
कि
यह
सिर्फ
डराने
नहीं,
बल्कि
महसूस
कराने
की
कोशिश
करती
है।
यहाँ
हॉरर
के
साथ
भरोसे
और
इंसानियत
की
एक
गर्माहट
भी
है,
जो
इसे
बाकी
फिल्मों
से
अलग
बनाती
है।
आयुष्मान
और
रश्मिका
की
केमिस्ट्री
फिल्म
की
कहानी
एक
छोटे
शहर
के
पत्रकार
के
इर्द-गिर्द
घूमती
है,
जिसे
आयुष्मान
खुराना
ने
बेहद
सहजता
और
असरदार
अंदाज़
में
जिया
है।
उसकी
ज़िंदगी
तब
करवट
लेती
है
जब
वो
एक
रहस्यमयी
अलौकिक
घटना
का
सामना
करता
है
और
वहीं
से
उसकी
दुनिया
बदल
जाती
है।
शुरुआत
में
उसका
किरदार
हल्का,
मज़ाकिया
और
अपनेपन
से
भरा
लगता
है,
लेकिन
जैसे-जैसे
कहानी
आगे
बढ़ती
है,
उसकी
भावनाएँ
गहराती
जाती
हैं।
दूसरी
ओर,
रश्मिका
मंदाना
अपनी
नर्मी
और
गहराई
से
हर
सीन
को
चमका
देती
हैं।
दोनों
की
स्क्रीन
प्रेज़ेंस
इतनी
दिलचस्प
है
कि
उनके
बीच
की
केमिस्ट्री
कहानी
का
सबसे
खूबसूरत
हिस्सा
बन
जाती
है।
सेकंड
हाफ
है
एक्शन
और
ट्विस्ट
सेकंड
हाफ
में
फिल्म
अपनी
असली
ताकत
दिखाती
है।
आलोक
और
भेड़िया
(वरुण
धवन)
की
भिड़ंत
सिनेमाघर
में
ताली
बजाने
पर
मजबूर
कर
देती
है।
विजुअल
इफेक्ट्स
लाजवाब
हैं,
और
जब
असली
कनेक्शन
सामने
है
तो
दर्शक
हैरान
रह
जाते
हैं।
यह
वही
पल
है
जहाँ
थामा
हॉरर-वर्स
की
अगली
बड़ी
कड़ी
बन
जाती
है।
कमाल
की
स्टारकास्ट,
यादगार
परफॉर्मेंस
परेश
रावल
अपनी
कॉमिक
टाइमिंग
से
राहत
देते
हैं,
जबकि
नवाज़ुद्दीन
सिद्दीकी
अपने
इंटेंस
किरदार
से
कहानी
में
रहस्य
भर
देते
हैं।
उनका
किरदार
आगे
की
जंग
की
ओर
इशारा
करता
है।
वहीं
सत्यराज
‘एल्विस’
के
रूप
में
लौटकर
एक
अहम
मोड़
लाते
हैं,
जो
सीधे
स्त्री
2
से
जुड़ता
है
और
यूनिवर्स
को
और
आगे
बढ़ाता
है।
नोरा
फतेही
का
कैमियो
नोरा
फतेही
का
कैमियो
फिल्म
में
खास
है।
वो
सिर्फ
ग्लैमर
नहीं,
बल्कि
स्त्री
से
एक
इमोशनल
कड़ी
बनकर
आती
हैं।
उनका
सीन
फैंस
के
लिए
नॉस्टेल्जिक
मोमेंट
है
और
मैडॉक
यूनिवर्स
को
गहराई
देता
है।
थामा
क्यों
देखें?
क्योंकि
यह
फिल्म
डराती
भी
है,
हंसाती
भी
है
और
भावनाओं
से
जोड़ती
भी
है।
थामा
साबित
करती
है
कि
हॉरर
अब
सिर्फ
डर
नहीं,
बल्कि
मानवीय
अनुभव
है।
अगर
आप
इस
दिवाली
कुछ
नया,
रोमांचक
और
दिल
को
छू
लेने
वाला
देखना
चाहते
हैं,
तो
थामा
आपके
लिए
परफेक्ट
चॉइस
है,
एक
ऐसा
ब्लॉकबस्टर
जो
डर
में
भी
प्यार
ढूंढता
है।
Movie
Review:
Thamma
डायरेक्टर
–
आदित्य
सरपोतदार
कास्ट
–
आयुष्मान
खुराना,
रश्मिका
मंदाना,
नवाज़ुद्दीन
सिद्दीकी,
परेश
रावल,
सत्यराज,
फ़ैज़ल
मलिक,
गीता
अग्रवाल,
रचित
सिंह
कहां
देखें-
थिएटर
रेटिंग
–
4
-

RJD Candidate List: राजद की पहली ऑफिशियल लिस्ट जारी, 52 कैंडिडेट्स में किस समाज के कितने लोग?
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 19 Oct: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

Choti Diwali 2025 : ‘दीप जलें और दिल मुस्कुराए’, अपनों को भेजें खास संदेश
-

Diwali Rangoli 2025: इन तरीकों से बनाएं रंगोली, लक्ष्मी मैया कभी नहीं छोड़ेंगी घर का आंगन, कारण भी जानिए
-

RJD-Congress List 2025: RJD-कांग्रेस की जातीय रणनीति! कितने यादव, मुस्लिम और ब्राह्मण को मिला टिकट, पूरी लिस्ट
-

Jyoti Singh: ‘मैं पीड़ित नारी’, चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति! इस सीट से करेंगी नामांकन?
-

PM Kisan 21st Installment: छोटी नहीं बड़ी दिवाली पर आएंगे पीएम किसान के पैसे? 21वीं किस्त पर क्या है नया अपडेट
-

Aaj Ke Match Ka Toss Kon Jeeta 19 Oct: आज के मैच का टॉस कौन जीता – भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले भाजपा कर रही बड़ा खेला, अजित पवार को लगेगा झटका!
-

Bihar Weather News: त्योहार से पहले बढ़ेगी बारिश और ठंडक, क्या इस बार गीली होगी दिवाली? मौसम विभाग का अलर्ट
-

‘अध्यक्ष जी बताइए क्या करें, टिकट दिलवाइए’, कांग्रेस में घोटाला शुरू, MLA आलम का वायरल ऑडियो सुन दंग रह जाएंगे
-

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर गूंजी किलकारी, दिवाली के पहले घर में आया नन्हा मेहमान