Three Major Temple Tragedies Kill 22, Injure Nearly 100 Across Andhra In 2025 – Amar Ujala Hindi News Live


आंध्र प्रदेश में इस साल अब तक तीन बड़े मंदिर में हुए हादसों में 22 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 100 लोग घायल हुए हैं। शनिवार को श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा शहर के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में हुआ हादसा इस श्रृंखला का सबसे नया घटनाक्रम है।

श्री वेंकटेश्वर मंदिर में रेलिंग टूटी, 10 की मौत

शनिवार को कासीबुग्गा में मौजूद श्री वेंकटेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, भीड़ के दबाव में मंदिर की सीढ़ियों की रेलिंग टूट गई, जिससे कई लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें – आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; सीएम ने दिए जांच के आदेश

भगदड़ के बाद भयावह वीडियो आए सामने

इस बीच मंदिर के अंदर से कई भयावह वीडियो सामने आई, जिसमें भगदड़ में बेहोश हुए लोगों को सीपीआर देने के लिए श्रद्धालु दौड़ते देखे गए। भगदड़ के वीडियो में लोग भीड़ में बेहोश हुए लोगों की मदद के लिए दौड़ते हुए दिखाई दिए। कुछ वीडियो में लोग एक-दूसरे को भीड़ से निकालकर उनकी मदद करते भी देखे गए।

 

संकरी जगह, कमजोर ग्रिल और भीड़ प्रबंधन की कमी – हादसे की वजह

वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं ने मंदिर में भारी अव्यवस्था का आरोप लगाया है। हादसे में घायल लोगों ने बताया कि मंदिर में जाने और बाहर निकलने का केवल एक ही रास्ता था, जो काफी संकरा। जब मंदिर का गेट अचानक खोला गया, तो जो भक्त दर्शन कर बाहर निकल रहे थे, उनका सामना अंदर जाने वालों से हो गया। इसी दौरान भीड़ बढ़ने से कई लोग गिर पड़े और कमजोर स्टील ग्रिल टूट गई, जिससे कई लोग दब गए।





Source link

Leave a Comment