Three People From Pilibhit Died In Bareilly Road Accident On Dhanteras – Amar Ujala Hindi News Live



दीपावली से दो दिन पूर्व बरेली-बीसलपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे ने पीलीभीत जिले के तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। शुक्रवार रात बरेली के भुता थाना क्षेत्र में  बरेली-बीसलपुर मार्ग पर हुए हादसे में दियोरिया क्षेत्र के दो और बिलसंडा क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई। 10 लोग घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों को रोता देख हर आंख नम दिखी। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मूल रूप से दियोरिया क्षेत्र के ग्राम पकड़िया निवासी सुधीर ने बताया कि उसका भाई राकेश पिछले कुछ समय से बरेली के छोटी बिहार क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने लगा था। राकेश अपनी इको कार चलाता था। शुक्रवार को वह दियोरिया क्षेत्र में चल रहे मेले को देखने के लिए बाइक से अपने परिवार के साथ गांव आया था। शाम को बच्चों को गांव में छोड़कर पत्नी को लेकर बाइक से बरेली लौट गया था।




Trending Videos

Three people from Pilibhit died in Bareilly road accident on dhanteras

ढाबे के पास खड़ी क्षतिग्रस्त कार और बस
– फोटो : संवाद


देर रात मथुरा से लौटे दियोरिया क्षेत्र के ग्राम पकड़िया और बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम परेवा तुर्रा के कई लोगों ने बस न मिलने की स्थिति में उससे फोन कर संपर्क किया। परिचित होने के चलते राकेश अपनी इको कार लेकर उन लोगों के पास पहुंचा। इसके बाद करीब 13 लोग कार में सवार होकर गांव आने के लिए रवाना हुए। 

 


Three people from Pilibhit died in Bareilly road accident on dhanteras

कटर से कार की सीट काटकर लोगों को निकाला
– फोटो : वीडियो ग्रैब


तीनों की मौके पर हुई मौत 

बरेली-बीसलपुर मार्ग पर भुता के पास वैन और बस की टक्कर हो गई। हादसे में राकेश के साथ गौरव (19) पुत्र सियाराम निवासी ग्राम लाम्हुआ थाना दियोरिया, जितेंद्र (32) पुत्र मनुराम निवासी ग्राम परेवातुर्राह बिलसंडा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत और कई के घायल होने की जानकारी मिलने पर परिजनों में चीत्कार मच गई। शनिवार को गांवों में सन्नाटा पसरा रहा। मृतकों के घर दिन भर लोग सांत्वना देने पहुंचते रहे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 


Three people from Pilibhit died in Bareilly road accident on dhanteras

राकेश का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


राकेश की मौत से बच्चों का बुरा हाल 

हादसे ने कई परिवारों को ऐसा दुख दिया, जिसको वह भूला नहीं पा रहे। परिजनों के अनुसार राकेश के परिवार में पत्नी अंकिता देवी के अलावा एक 11 वर्षीय पुत्र शीलू व आठ वर्षीय पुत्र अंबिका शामिल है। हादसे के बाद परिजन बदहवास हैं। वहीं गौरव अविवाहिता था। वह चार बहन और तीन भाई में सबसे छोटा था। इसके अलावा मृतक जितेंद्र के माता-पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। वह इकलौता था और बिलसंडा के परेवा तुर्रा गांव में अपने चाचा मुन्ना लाल के पास रहता था।


Three people from Pilibhit died in Bareilly road accident on dhanteras

बरेली के अस्पताल में भर्ती घायल
– फोटो : संवाद


धान की कटाई कर दीपावली पर घर लौट रहे थे सभी

ग्रामीणों के अनुसार दियोरिया और बिलसंडा क्षेत्र के कई लोग धान की कटाई के कार्य के सिलसिले में मथुरा गए हुए थे। दीपावली त्योहार मनाने के लिए सभी लोग एक माह बाद हंसी खुशी घर लौट रहे थे, लेकिन हादसे में त्योहार की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। घायलों में परेवातुर्राह के महेंद्र, हरीश और वीरपाल, गोधन गंभीर घायल हैं। शनिवार को देर शाम तक मृतकों के शव गांव नहीं पहुंच पाए थे।




Source link

Leave a Comment