देश-दुनिया की बड़ी खबरों की इस कड़ी में आज की अहम खबरें कुछ इस तरह हैं। भाजपा ने सैम पित्रोदा के उस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को घर जैसा बताया था। इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 26/11 हमलों के बाद भी उसने पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई नहीं की। वहीं विदेश मंत्रालय ने जापाड 2025 सैन्य अभ्यास, कनाडा में भारतीय दूतावासों को मिली खालिस्तानी धमकियों और अमेरिका में भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ की मौत पर प्रतिक्रिया दी। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कनाडा सरकार की जिम्मेदारी है कि भारतीय मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इधर भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बात करते हुए कहा कि लंबी दूरी की LR-SAM, एस-400 को गेम चेंजर बताया है। उधर कलकत्ता हाईकोर्ट ने कुड़मी समाज के रेल-रोड रोको कार्यक्रम को अवैध करार दिया है। बिहार में विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस इस बार सीट बंटवारे की बातचीत में ज्यादा यथार्थवादी रुख अपनाएगी। एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें…