Top News:दिल्ली में साल का पहला शीत दिवस; मध्यावधि चुनाव से पहले क्यों घबराए ट्रंप; एनडीएमसी का बजट आज – Top Headline Today Important And Big News Stories Of 7th January 2026 Updates On Amar Ujala


अमेरिका में अगले साल होने वाले मध्यावधि चुनाव को लेकर भी गहमागहमी बढ़ती जा रही है। इसी बीच इस चुनाव को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घबराहट भी सामने आई है। वहीं पश्चिमी हिमालय की ऊंची चोटियों से आ रहीं बर्फीली हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में गलन बढ़ा दी है। उत्तर-पश्चिम यूपी और उत्तरी पाकिस्तान के आसपास सक्रिय दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावों से मंगलवार को धूप खिलने के बावजूद चुभन महसूस की गई। पहाड़ी राज्यों को छोड़ दें, तो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। एक तरफ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के चिकित्सा मूल्यांकन एवं रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) ने न्यूनतम मानकों का पालन न करने के कारण जम्मू और कश्मीर के रियासी स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस को दी गई अनुमति रद्द कर दी है। एनएमसी का यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा। एनडीएमसी का बजट बुधवार को पेश किया जाएगा। बजट में केंद्र सरकार के विकसित भारत @ 2047 को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली क्षेत्र को आधुनिक, स्वच्छ, टिकाऊ और विश्वस्तरीय शहर के रूप में विकसित करने से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का ऐलान किए जाने की संभावना है। बजट में शिक्षा, सफाई, आधारभूत ढांचा, बिजली, पानी और नागरिक सुविधाओं के विस्तार पर विशेष जोर रहेगा। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

Trending Videos



Source link