India
oi-Kumari Sunidhi Raj
Trains
Cancelled
amid
Cyclone
Montha
Impact:
आंध्र
प्रदेश
में
उठे
चक्रवात
‘मोंथा’
का
असर
अब
रेलवे
सेवाओं
पर
भी
दिखने
लगा
है।
तेज
हवाओं
और
भारी
बारिश
की
चेतावनी
के
बीच
दक्षिण
मध्य
रेलवे
(SCR)
ने
15
ट्रेनों
को
रद्द
करने
और
कई
अन्य
ट्रेनों
के
समय
में
बदलाव
करने
का
फैसला
लिया
है।
रेलवे
अधिकारियों
का
कहना
है
कि
यह
कदम
यात्रियों
की
सुरक्षा
को
ध्यान
में
रखते
हुए
उठाया
गया
है।
मौसम
विभाग
ने
बताया
है
कि
‘मोंथा’
चक्रवात
मंगलवार
रात
काकीनाडा
तट
से
टकरा
सकता
है।
जिससे
राज्य
के
तटीय
इलाकों
में
जनजीवन
प्रभावित
हो
सकता
है।
इस
बीच,
यात्रियों
को
रेलवे
की
वेबसाइट
और
सोशल
मीडिया
प्लेटफॉर्म
पर
जारी
अपडेट
देखने
की
सलाह
दी
गई
है
ताकि
किसी
असुविधा
से
बचा
जा
सके।

कौन
सी
ट्रेनें
हुईं
रद्द?
रेलवे
अधिकारियों
के
मुताबिक,
यात्रियों
को
अपने
ट्रेन
के
समय
और
स्थिति
की
जानकारी
पहले
से
जांचने
की
सलाह
दी
गई
है।
रद्द
की
गई
ट्रेनों
में
धर्मावरम,
लिंगमपल्ली,
काकीनाडा
टाउन
और
माचिलीपट्टनम
रूट
की
कई
गाड़ियां
शामिल
हैं।
ये
भी
पढ़ें:
Cyclone
Montha:
क्या
है
‘मोंथा’
का
मतलब?
कौन
तय
करता
है
चक्रवातों
का
नाम?
रद्द
की
गई
ट्रेनें
(28
अक्टूबर)
-
ट्रेन
नंबर
17248
–
धर्मावरम
से
नरसापुर
एक्सप्रेस
(अब
29
अक्टूबर
को
चलेगी) -
ट्रेन
नंबर
17256
–
लिंगमपल्ली
से
नरसापुर
एक्सप्रेस -
ट्रेन
नंबर
12776
–
लिंगमपल्ली
से
काकीनाडा
टाउन
एक्सप्रेस -
ट्रेन
नंबर
17215
–
माचिलीपट्टनम
से
हिंदुपुर
एक्सप्रेस -
ट्रेन
नंबर
17216
–
हिंदुपुर
से
माचिलीपट्टनम
एक्सप्रेस
इन
ट्रेनों
को
28
अक्टूबर
के
बजाय
अब
29
अक्टूबर
को
चलाया
जाएगा।
रेलवे
ने
कहा
है
कि
यात्रियों
को
इस
दौरान
अपने
टिकट
का
रिफंड
या
पुनर्निर्धारण
(reschedule)
का
विकल्प
उपलब्ध
रहेगा।
इन
ट्रेनों
का
बदला
गया
समय
कई
ट्रेनों
को
चक्रवात
की
वजह
से
देर
से
रवाना
किया
जाएगा।
-
ट्रेन
नंबर
12842
–
चेन्नई
सेंट्रल-हावड़ा
एक्सप्रेस:
सुबह
7
बजे
की
जगह
रात
11:30
बजे
चलेगी -
ट्रेन
नंबर
22604
–
विलुपुरम
जंक्शन-खड़गपुर
एक्सप्रेस:
सुबह
11:05
बजे
की
जगह
शाम
7
बजे
रवाना
होगी -
ट्रेन
नंबर
12840
–
चेन्नई
सेंट्रल-हावड़ा
मेल:
शाम
7
बजे
की
जगह
रात
10:40
बजे
चलेगी -
ट्रेन
नंबर
12664
–
तिरुचिरापल्ली
जंक्शन-हावड़ा
एक्सप्रेस:
दोपहर
1:35
बजे
की
जगह
शाम
5:50
बजे
रवाना -
ट्रेन
नंबर
22501
–
बेंगलुरु
(SMVT)-न्यू
तिनसुकिया
एक्सप्रेस:
सुबह
3:10
बजे
की
जगह
दोपहर
3:10
बजे -
ट्रेन
नंबर
12836
–
बेंगलुरु
(SMVT)-हटिया
एक्सप्रेस:
सुबह
8:50
बजे
की
जगह
रात
8:50
बजे
चलेगी -
ट्रेन
नंबर
12503
–
बेंगलुरु
(SMVT)-अगरतला
एक्सप्रेस:
सुबह
10:15
बजे
की
जगह
रात
10:15
बजे -
ट्रेन
नंबर
12246
–
बेंगलुरु
(SMVT)-हावड़ा
एक्सप्रेस:
सुबह
11:15
बजे
की
जगह
रात
11:15
बजे -
ट्रेन
नंबर
12864
–
बेंगलुरु
(SMVT)-हावड़ा
एक्सप्रेस:
सुबह
10:35
बजे
की
जगह
रात
10:35
बजे
चलेगी
पूर्व
तट
रेलवे
ने
भी
कई
ट्रेनों
पर
लगाई
रोक
पूर्व
तट
रेलवे
(East
Coast
Railway)
ने
भी
यात्रियों
की
सुरक्षा
को
देखते
हुए
विशाखापत्तनम
से
गुजरने
वाली
32
ट्रेनों
को
रद्द
करने
का
फैसला
किया
है।
ईसीआर
के
मुख्य
जनसंपर्क
अधिकारी
दीपक
राउत
ने
बताया
कि
चक्रवात
के
कारण
रेलवे
ने
एहतियातन
यह
कदम
उठाया
है
ताकि
यात्रियों
को
किसी
भी
असुविधा
या
खतरे
का
सामना
न
करना
पड़े।
उन्होंने
कहा,
“मोंथा
चक्रवात
के
काकीनाडा
तट
से
टकराने
की
संभावना
को
देखते
हुए
हमने
कई
ट्रेनों
को
रोक
दिया
है।
32
ट्रेनों
को
रद्द
किया
गया
है
जो
विशाखापत्तनम
से
होकर
गुजरती
हैं।
इसके
अलावा,
कुछ
ट्रेनें
शाम
4
बजे
तक
चलाई
जाएंगी,
जबकि
लोकल
मेमो
और
अन्य
ट्रेनें
फिलहाल
स्थगित
हैं।”
कई
ट्रेनें
डायवर्ट
और
शॉर्ट-टर्मिनेट
भी
की
गईं
रेलवे
अधिकारियों
ने
बताया
कि
टाटानगर-एर्नाकुलम
एक्सप्रेस
का
रूट
बदला
गया
है।
इसके
अलावा
भुवनेश्वर-जगदलपुर
एक्सप्रेस
और
राउरकेला-जगदलपुर
एक्सप्रेस
को
बीच
रास्ते
में
ही
समाप्त
किया
गया
है
(शॉर्ट-टर्मिनेशन)।
रेलवे
ने
जारी
की
चेतावनी
रेलवे
विभाग
ने
कहा
है
कि
सभी
प्रभावित
ट्रेनों
की
जानकारी
रेलवे
की
वेबसाइट
और
सोशल
मीडिया
प्लेटफॉर्म
पर
अपडेट
की
जा
रही
है।
यात्रियों
को
सलाह
दी
गई
है
कि
वे
सफर
से
पहले
ट्रेन
की
ताज़ा
स्थिति
जांच
लें।
इस
तरह,
चक्रवात
‘मोंथा’
के
प्रभाव
से
न
केवल
आंध्र
प्रदेश
बल्कि
पड़ोसी
राज्यों
में
भी
रेल
सेवाओं
पर
असर
पड़ा
है।
रेलवे
ने
यात्रियों
की
सुरक्षा
को
सर्वोच्च
प्राथमिकता
देते
हुए
एहतियाती
कदम
उठाए
हैं।
ये
भी
पढ़ें:
Mumbai
Local
train:
लोकल
ट्रेन
से
होने
वाली
मौतों
को
रोकने
के
लिए
रेलवे
प्रशासन
ने
उठाया
बड़ा
कदम
-

Cyclone Montha: तीन राज्यों पर मंडराया चक्रवात ‘मोंथा’ का खतरा, भयंकर तबाही की आशंका, रेड अलर्ट जारी
-

Cyclone Montha: क्या है ‘मोंथा’ का मतलब? कौन तय करता है चक्रवातों का नाम?
-

Cyclone Montha का असर! इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद, कहाँ रहेंगे खुले? जानिए IMD का अलर्ट और ताजा अपडेट
-

Kal Ka Mausam: छठ का अंतिम दिन बिगाड़ सकता है ‘मोंथा’! दिल्ली में बारिश का अलर्ट, बिहार से UP तक कैसा मौसम?
-

एनईआर गोरखपुर से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें आपकी राह बनाएंगी आसान, देखें लिस्ट
-

Mumbai Metro: 2030 तक कितनी लाइनें तैयार होंगी? 5 साल में कैसे बदलेगा मंबईकरों का सफ़र?
-

Mumbai Local train: लोकल ट्रेन से होने वाली मौतों को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम
-

Cyclone Montha: मोंथा इन राज्यों में मचा सकता है तबाही, भारी बारिश के साथ 110 km की स्पीड से चलेगी हवाएं
-

Mumbai local train: लोकल ट्रेन के नीचे आकर युवक ने किया सुसाइड
-

Puja Special Trains: आज यात्रियों की राह आसान बनाएंगी ये पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
-

MP News: भोपाल में सौ साल पुराने शिव मंदिर को रेलवे लॉन्ड्री प्रोजेक्ट के नाम पर कैसे तोड़ा, जानिए पूरा मामला
-

Jhansi Encounter: रेलवे टिकट घोटाला उजागर, 70 लाख लेकर फरार एजेंट-मामा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पूरी कुंडली