Trump Lashes Out At Democrats Filibuster Bigger Than Us Shutdown Asks Republicans To Terminate Know Details – Amar Ujala Hindi News Live – डेमोक्रेट्स पर भड़के ट्रंप की हुंकार:फिलिबस्टर को शटडाउन बड़ा बताया, रिपब्लिकन खेमे से कहा


डेमोक्रेट्स पर भड़के ट्रंप की हुंकार: फिलिबस्टर को शटडाउन बड़ा बताया, रिपब्लिकन खेमे से कहा- पछतावा होगा जब…

क्या है अमेरिकी संसद में फिलिबस्टर…

बता दें कि डेमोक्रेट खेमे के सीनेटर चक शूमर शटडाउन के पीछे सबसे अहम किरदार माने जा रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में फिलिबस्टर एक संसदीय प्रक्रिया है। इसमें किसी विधायी निकाय के एक या एक से अधिक सदस्य प्रस्तावित विधेयक पर बहस को जानबूझकर इतना लंबा खींचते हैं कि सरकार को अंतिम निर्णय लेने में देरी हो, या विधेयक को पारित होने से रोका जा सके। ये भी दिलचस्प है कि इसी साल अप्रैल माह में अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा भाषण एक डेमोक्रेट नेता ने ही दिया था।

ये भी पढ़ें- Cory Booker: कौन हैं कोरी बुकर, जिन्होंने अमेरिकी सीनेट में दिया सबसे लंबा भाषण, 25 घंटे लगातार बोलते रहे

अमेरिका में लंबे भाषण का रिकॉर्ड

दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी से डेमोक्रेट पार्टी के सीनेटर कोरी बुकर ने इतिहास रच दिया था। उन्होंने अप्रैल, 2025 में सीनेट में सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड बना दिया। कोरी बुकर ने 25 घंटे लंबा भाषण दिया और वे पूरी रात और मंगलवार की देर रात तक लगातार भाषण देते रहे। कोरी बुकर ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी नीतियों पर तीखा हमला बोला। बुकर ने सोमवार शाम में बोलना शुरू किया था और वे कुल 25 घंटे पांच मिनट तक बोले। 





Source link

Leave a Comment