Trump To Host Syria’s Al-sharaa In First White House Visit In 80 Years – Amar Ujala Hindi News Live


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की मेजबानी करेंगे। किसी सीरियाई राष्ट्रपति की 80 साल में यह पहली आधिकारिक वॉशिंगटन यात्रा होगी। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के विदेश मंत्री असाद अल-शैबानी ने रविवार को बहरीन में कहा कि यह मुलाकात दमिश्क और वॉशिंगटन के बीच संबंधों में एक ‘नया अध्याय’ खोलेगी।

अल-शैबानी ने बताया, ‘राष्ट्रपति अहमद अल-शरा नवंबर की शुरुआत में व्हाइट हाउस में होंगे। यह ऐतिहासिक यात्रा है, क्योंकि 80 साल में पहली बार कोई सीरियाई राष्ट्रपति व्हाइट हाउस का दौरा करेगा।’ उन्होंने कहा कि वार्ता के एजेंडे में प्रतिबंध हटाने और अमेरिका-सीरिया के बीच नए संबंधों की शुरुआत जैसे मुद्दे शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: ‘ध्यान भटकाने की चाल’, ट्रंप के AI वीडियो पर ओबामा ने कहा- ये असली मुद्दों से लोगों को दूर करने की कोशिश

अल जजीरा ने एक्सियोस के हवाले से बताया कि अमेरिका के सीरियाई दूत टॉम बैरक ने कहा है कि अल-शरा अपने दौरे के दौरान आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में शामिल होने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

मई में सऊदी अरब में ट्रंप से मिले थे अल-शरा

दिसंबर में बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद अल-शरा ने सत्ता संभाली थी और तबसे वह उन देशों से संबंध सुधारने की कोशिश कर रहे हैं जो असद शासन के दौरान सीरिया से दूर हो गए थे। उन्होंने मई में सऊदी अरब में ट्रंप से मुलाकात की थी। यह दोनों देशों के नेताओं के बीच 25 साल में पहली मुलाकात थी। जीसीसी देशों के नेताओं के साथ ट्रंप की वार्ता के दौरान यह बैठक हुई थी और इसे सीरिया के लिए एक नए दौर की शुरुआत माना गया।

कभी अल-शरा पर अमेरिका ने रखा था एक करोड़ डॉलर का इनाम

सितंबर में अल-शरा ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित किया था, जिससे संकेत मिला कि सीरिया फिर से वैश्विक कूटनीतिक हलकों में लौटने की कोशिश कर रहा है। अल-शरा कभी अल-कायदा के सीरियाई गुट का नेतृत्व करते थे, लेकिन करीब एक दशक पहले उन्होंने इस नेटवर्क से नाता तोड़ लिया और बाद में आईएसआईएस से भी भिड़ गए। कभी अमेरिका ने उनके सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा था और उन्हें इराक युद्ध के दौरान अमेरिकी बलों ने हिरासत में लिया था।

ये भी पढ़ें: नेपाली पीएम कार्की ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की मुलाकात, पांच मार्च के आम चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब राष्ट्रपति ट्रंप पश्चिम एशियाई देशों से स्थायी शांति की दिशा में काम करने का आग्रह कर रहे हैं। हाल ही में इस्राइल और हमास के बीच हुए संघर्षविराम और बंदी विनिमय के बाद यह प्रयास और तेज हुए हैं। वहीं, सीरिया और इस्राइल भी इस समय बातचीत कर रहे हैं, ताकि सीरियाई जमीन पर इस्राइली हवाई हमलों को रोकने और दक्षिण सीरिया से इस्राइली सैनिकों की वापसी पर समझौता हो सके।

 



Source link

Leave a Comment