Up:दो धमाके और धुआं ही धुआं… मां-भाई के साथ कानूनगो की मौत; आंसू बहाती पत्नी ने सुनाई अग्निकांड की कहानी – Two Gas Cylinders Explode Killed Revenue Officer His Mother, And Brother In Muzaffarnagar



मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की वसुंधरा रेजीडेंसी के एक मकान में रसोई गैस के दो सिलिंडर में धमाके के साथ आग लग गई। जलने और दम घुटने से देवबंद तहसील के कानूनगो अमित गौड़ (47) उनके भाई नितिन गौड़ (45) और मां सुशीला (70) की मौत हो गई।

बचाव के लिए पहुंचे पड़ोसी आदित्य राणा आग की चपेट में आकर झुलस गए। हादसे के समय कानूनगो की पत्नी और बेटी घर पर नहीं थे। माना जा रहा है कि आग से झुलसने और दम घुटने से तीनों की मौत हुई है। पड़ोसी आदित्य राणा को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।




Trending Videos

Two gas cylinders explode killed revenue officer his mother, and brother in Muzaffarnagar

वसुंधरा रेजीडेंसी में पहुंचे डीएम उेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा
– फोटो : सूचना विभाग


कानूनगो अमित गौड़ की तैनाती सहारनपुर की देवबंद तहसील में थी। करीब दो महीने से वह परिवार के साथ मुजफ्फरनगर की वसुंधरा रेजीडेंसी में कुटबा निवासी अरविंद कुमार के मकान के द्वितीय तल पर किराये पर रह रहे थे। 

 


Two gas cylinders explode killed revenue officer his mother, and brother in Muzaffarnagar

वसुंधरा रेजीडेंसी के घर में लगी आग लगने के बाद उठता धुआं
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सोमवार की शाम अमित अपने भाई नितिन के साथ ठंड से राहत पाने के लिए अंगीठी जलाकर एक कमरे में बैठे थे। दूसरे कमरे में मां सुशीला टीवी देख रही थीं। इस दौरान धमाके के साथ घर में आग लग गई।

 


Two gas cylinders explode killed revenue officer his mother, and brother in Muzaffarnagar

वसुंधरा रेजीडेंसी के घर में लगी आग से जला समान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पत्नी और बेटियां कुत्ते को घुमाने गई थीं

अमित की पत्नी ऋचा और बेटी अक्षिका (21) व आराध्या (14) पालतू कुत्ते को लेकर कॉलोनी में घुमाने के लिए चली गईं। कुछ देर बाद मकान से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने मोबाइल के जरिए उन्हें जानकारी दी। ऋचा और उनकी बेटियां वापस मकान की तरफ दौड़ीं लेकिन घर पहुंचने से पहले ही दो बार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई।

 


Two gas cylinders explode killed revenue officer his mother, and brother in Muzaffarnagar

वसुंधरा रेजीडेंसी के घर में लगी आग से जला समान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


घर में घुसने के प्रयास में ऋचा के हाथ में चोट लग गई। आसपास के लोगों ने उन्हें मकान से दूर हटाया। इस बीच आसपास के लोग एकत्र हो गए। दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आग पर नियंत्रण के बाद टीम ने मकान से तीन शवों को निकाला। एक कमरे में अमित और नितिन के शव थे जबकि दूसरे कमरे में मां सुशीला का शव मिला।




Source link