Up:’न्याय के लिए आखिरी सांस तक लड़ूंगी…’, Sc के फैसले पर पीड़िता ने कही ये बात; सेंगर की बेटी का मार्मिक खत – Unnao Case I Will Fight For Justice Until My Last Breath Victim Praised Supreme Court Decision


Unnao Case I will fight for justice until my last breath victim praised Supreme Court decision

Unnao Case
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण की पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की। कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। उन्हें झूठा साबित करने की कोशिश करने वाले पूर्व विधायक पर सख्त कार्रवाई जरूर होगी। न्याय के लिए आखिरी सांस तक लड़ूंगी।

Trending Videos

पीड़िता ने फोन पर बताया कि मैं अपनी ही नहीं हर पीड़ित महिला की आवाज उठा रही हूं। अगर सेंगर को जमानत मिलती है तो देश में इस तरह के हजारों मुकदमों में इसी फैसले की नजीर देकर बहन-बेटियों पर अत्याचार करने वाले एक-एक कर सलाखों से बाहर आ जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि अगर हाईकोर्ट के फैसले के तुरंत बाद सीबीआई ने अपील दाखिल कर दी होती तो उन्हें (पीड़िता) और उनकी मां को इतना संघर्ष और पुलिस की धक्कामुक्की न सहनी पड़ती।

 



Source link